ETV Bharat / city

'छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े कम, 5 गुना से ज्यादा लोग मरे'

author img

By

Published : May 29, 2021, 3:53 PM IST

Updated : May 29, 2021, 4:06 PM IST

Brijmohan Agrawal accused the government of hiding the corona death figures in Chhattisgarh
बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर दक्षिण विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़ों (death due to corona in chhattisgarh) को लेकर भूपेश बघेल की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया.

रायपुर : विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कांग्रेस शासित राज्यों में मौत के आंकड़े कम होने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े (death due to corona in chhattisgarh) छिपाए जा रहे हैं. जिनकी होम आइसोलेशन और प्राइवेट अस्पताल में मौत हुई उनके आंकड़े तो लिए ही नहीं गए हैं. अग्रवाल ने कहा कि देश में ही कांग्रेस शासित राज्य हैं, उनमें से एक छत्तीसगढ़ है. मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि जब लोगों से आवेदन मंगाए जाएंगे तो प्रदेश में जितनी मौत बताई गई है. उससे 5 गुना ज्यादा आंकड़े सामने आएंगे.

बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल पर प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े गलत पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'अगर किसी एक कोविड सेंटर के आंकड़े ले कि वहां कितने लोगों की मौत हुई तो पता चल जाएगा कि सरकार कितने गलत आंकड़े पेश कर रही है. गांव में जिनकी कोरोना से मौत हुई उनका तो रिकॉर्ड ही उनके पास नहीं हैं.' बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'हमारे देश में कहावत है कि मुन्नी बदनाम हुई, लेकिन कांग्रेस तो मुन्नी से ज्यादा बदनाम हो चुकी है.'

कोंडागांव में ब्लैक फंगस से संकुल समन्वयक की मौत

प्रधानमंत्री की तारीफ की

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बृजमोहन ने मोदी सरकार के प्रयासों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक्सपर्ट के साथ बैठकर देश के लोगों के जीवन बचाने के लिए रणनीति तैयार करती है. कांग्रेस शासित राज्य वैक्सीन के लिए पैसा जमा नहीं कर पा रही है, लेकिन 45+ को फ्री वैक्सीन देने का जो वादा मोदी सरकार ने किया था उसे निभा रहे हैं.

सीएम के वैक्सीनेशन वाले फोटो को बीजेपी ने बताया फर्जी, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर दिया जवाब

देश में जल्द वैक्सीन की कमी होगी दूर: बृजमोहन

बृजमोहन ने कहा कि 'हमें विश्वास है कि आने वाले 6 महीने में देश में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इस साल के अंत तक देश के सभी लोगों को टीका लग जाएगा. मोदी सरकार की जो योजना है उसे वे पूरी करेंगे.'

Last Updated :May 29, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.