ETV Bharat / city

नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:39 PM IST

breaking news etv bharat chhattisgarh
आज की ताजा खबर

20:39 December 07

नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

रायपुर में नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कबीर नगर का रहने वाला है.

18:46 December 07

टेरर फंडिंग मामले में आरोपी राजू खान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में रायपुर पुलिस ने पीसी कर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. टेरर फंडिंग मामले में 8 साल से फरार आरोपी के संबंध में पुलिस पीसी कर रही है. पुलिस ने आरोपी राजू खान को बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस पहले से ही धीरज साव के साथ 4 अन्य की गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है. उन आरोपियों के साथ राजू खान का भी नाम शामिल था. साथियों की गिरफ्तारी के बाद से वह फरार था. पुलिस और साइबर की टीम लगातार जांच में जुटी थी. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आरोपी पहले स्टील प्लांट्स में कर रहा था, उसके बाद डेली नीड्स की दुकान चला रहा था.

18:08 December 07

छत्तीसगढ़ में अब शहीद विनोद चौबे के नाम से दी जाएगी डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप, शहीद सम्मान निधि और सेवा सम्मान निधि का नाम भी बदला

छत्तीसगढ़ में अब शहीद विनोद चौबे के नाम पर पुलिसकर्मियों के बच्चों को डीजीपी मेरिट स्कॉलरशिप दी जाएगी. साथ ही शहीद सम्मान निधि अब शहीद भास्कर दीवान और सेवा सम्मान निधि शहीद राजेश पवार सम्मान निधि के नाम से जानी जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने योजना का नाम परिवर्तित कर दिया है.

17:06 December 07

जांजगीर चांपा में ट्रैक्टर चालक से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रैक्टर चालक से लूट और वाहन का हेड लाइट और इंडिकेटर तोड़ने के मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने पीआईएल रोड में सोमवार देर रात लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने बिना नंबर की बाइक से आकर लूट की थी. आरोपियों में शन्नी कंवर कंवर पारा को चांपा से और संजय केंवट राजापारा चांपा को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग बालक भी लूट में शामिल था. चांपा पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

15:09 December 07

इनवेस्टिंग के लिए डुमरिया जा रहीं कवर्धा संयुक्त कलेक्टर का वाहन पुल से गिरा, बाल-बाल बचीं

कवर्धा की संयुक्त कलेक्टर दीप्ति गवते की शासकीय वाहन पुल से नीचे गिर गई. दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई है. हादसे में वह बाल-बाल बची हैं. वे किसी मामले की जांच करने डुमरिया जा रही थीं, इसी दौरान यह हादसा हुआ है. संयुक्त कलेक्टर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना लोहारा थाना क्षेत्र के रणवीरपुर साजा के बीच की है.

14:30 December 07

बिलासपुर: तारबाहर क्षेत्र में फिर मिले डायरिया के 5 नए मरीज

बिलासपुर: तारबाहर क्षेत्र में फिर मिले डायरिया के 5 नए मरीज

पांचों नए मरीजों की स्थिति सामान्य

तारबहार क्षेत्र में गंदे पानी की वजह से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप

13:34 December 07

DGP से मुलाकात करेंगे पुलिस पीड़ित परिवार के परिजन

पुलिस पीड़ित परिवार के परिजन एयरपोर्ट से नया रायपुर जाने वाले रास्ते पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए हैं. उज्जवल दीवान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर डीजीपी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीड़ित परिवार अपनी समस्या बताएंगे. इससे पहले सोमवार को पुलिस पीड़ित परिवार अपनी मांगों को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव करने गए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें स्कूल में लाकर छोड़ दिया और वहीं से उन्हें वापस जाना पड़ा था.

13:29 December 07

रायपुर: हड़ताल को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने आज भी बंद की इमरजेंसी सेवा

रायपुर: जूनियर डॉक्टरों ने आज भी बंद की इमरजेंसी सेवा

हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर कर रहे पीसी

पहले OPD उसके बाद OT सेवा कर चुके हैं बंद

नीट PG काउंसलिंग की मांग को लेकर हड़ताल जारी

'नया बेच नहीं मिलने से PG डॉक्टर्स हो रहे डिप्रेशन का शिकार'

13:07 December 07

धान खरीदी केंद्र खोलने को लेकर जांजगीर चांपा में किसानों का जाम

जांजगीर चांपा: फरसवानी गांव के किसानों ने किया चक्काजाम

गांव में धान खरीदी केंद्र खोलने की कर रहे है मांग

डभरा खरसिया मुख्य सड़क हुआ जाम

कुछ दिन पहले डभरा SDM को ग्रामीणों ने दिया था मांग पत्र

मांग पूरा नहीं होने पर जताया आक्रोश

लगभग 2 घंटे से बंद है खरसिया डभरा मार्ग

12:12 December 07

बिलासपुर: फिर विवादों में कांग्रेस नेता अकबर खान, निर्दलीय प्रत्याशी ने धमकाने का लगाया आरोप

बिलासपुर: वार्ड नंबर 29 के निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी ने कांग्रेस के विवादित नेता अकबर खान पर धमकाने और जान से मारने की धमकी देने क आरोप लगाया है. कुरैशी का आरोप है कि उन पर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. मामले को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी अपने घर के सामने धरने पर बैठ गए हैं और अकबर खान और उनके गुंडों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

12:02 December 07

कांकेर: व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा, घर का नौकर ही निकला चोर

कांकेर: शहर के बीच व्यापारी के घर हुई बड़ी चोरी के वारदात का खुलासा हुआ है. साथ ही चोरी की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम 4 लाख कैश और ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए है. व्यापारी के घर का नौकर ने ही घर में चोरी की थी.

10:54 December 07

जांजगीर चांपा: सास-बहू की हत्या

जांजगीर चांपा: धारदार हथियार से दो महिलाओं की हत्या

मृतक महिलाएं रिश्ते में सास-बहू

बंद कमरे में मिला शव

मौके पर पहुंची पुलिस

डभरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव की घटना

09:32 December 07

रायपुर: टेरर फंडिंग का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

रायपुर: टेरर फंडिंग का आरोपी बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे आरोपी राजू को पकड़ लिया है. आरोपी राजू के खाते में पाकिस्तान से भेजे रुपये आते थे. इस मामले में 4 आरोपियों को रायपुर कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है. CSP विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आरोपी राजू को गिरफ्तार किया. आज दोपहर तक टीम आरोपी को लेकर रायपुर पहुंच सकती है.

08:18 December 07

big breaking

Beijing Winter Olympics 2022: अमेरिका ने बीजिंग में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की

Last Updated : Dec 7, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.