ETV Bharat / city

रायपुर में भाजयुमो तेजस्वी सूर्या के साथ करेगी सीएम हाउस का घेराव

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 8:00 PM IST

रायपुर में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर 24 अगस्त को भाजयुमो का जंगी प्रदर्शन होने वाला है. जिसमें बीजेपी प्रदेशभर से जुटेंगे एक लाख युवा को जुटाने का दावा कर रही है. इस प्रदर्शन में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे.

BJYM big protest against unemployment in Raipur
रायपुर में भाजयुमो तेजस्वी सूर्या के साथ करेगी सीएम हाउस का घेराव

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जंगी प्रदर्शन करने की तैयारी में (BJYM big protest against unemployment in Raipur) है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर के अलग-अलग मार्गों से रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करेगी. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी हिस्सा (Youth will surround CM Bhupesh residence with Tejashwi Surya) लेंगे. आज भाजपा जिला कार्यालय में 24 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के बाद हल्ला बोल प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाई गई.

रायपुर में भाजयुमो तेजस्वी सूर्या के साथ करेगी सीएम हाउस का घेराव

24 अगस्त को तेजस्वी सूर्या के साथ युवा भरेंगे हुंकार : इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या 24 अगस्त को रायपुर आ रहे है. भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया " भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM National President Tejashwi Surya) 24 अगस्त को सुबह 7:50 बजे बैंगलोर से प्रस्थान कर सुबह 9:40 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर भाजयुमो कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. स्वागत के बाद तेजस्वी सूर्या एयरपोर्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय रवाना होंगे. जहां भाजयुमो कार्यकर्ता कई स्थानों पर भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का स्वागत करेंगे. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सुबह 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या दोपहर 1 बजे भाजयुमो के हल्ला बोल आंदोलन में शामिल होंगे और आंदोलन के बाद शाम को दिल्ली रवाना होंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रभारी आलोक ढंगस, दीपज्योति मुंड सोमवार को ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ चुके हैं.

भाजयुमो के प्रदर्शन में प्रदेश भर से 1 लाख युवा जुटने की उम्मीद : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया " राजधानी रायपुर में 24 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से युवाओं को जुटाने की जिम्मेदारी अलग-अलग जिलों के प्रभारी और मोर्चा प्रकोष्ठ को सौंपी गई है. 24 अगस्त को बेरोजगारी को लेकर भाजपा के प्रदर्शन में राजधानी में 1 लाख युवाओं के जुटने की उम्मीद है. राजधानी रायपुर के आसपास के गांव से 20 हजार युवा , वहीं बिरगांव से 10 हजार युवा जुटाने की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है. इसके अलावा बाकी जिलों से भी युवा राजधानी में प्रदर्शन के लिए बस , ट्रेन और बाइक से पहुंचेंगे.रायपुर में सबके ठहरने के लिए भी कुछ गेस्ट हाउस बुक किए गए (BJYM protest in Raipur ) हैं."

रायपुर में बड़ा प्रदर्शन : रायपुर में 24 अगस्त को होने वाले भाजपा के प्रदर्शन को लेकर बृजमोहन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा " 24 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार और प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है कि भाजयुमो का यह प्रदर्शन ना हो. सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन आगामी 24 अगस्त का भाजपा युवा मोर्चा का मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम सफल होगा. प्रदेश भर के एक लाख युवा इस प्रदर्शन में शामिल होंगे . फिर चाहे जिला प्रशासन अनुमति दे या ना दे."

रायपुर में ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट : रायपुर में 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा होने वाले प्रदर्शन को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा प्रदर्शन और रैली निकाली जाएगी.जिसको लेकर कई सड़कों पर एंट्री ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दी है. वहीं कुछ सड़कों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

किन मार्गों पर वाहनों का आवागमन 24 अगस्त को प्रभावित रहेगा

• कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक

• शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक

• महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक

• शास्त्री चौक से खजाना चौक

• आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक 06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक

• पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक



किन मार्गों का करें इस्तेमाल

• शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे.

• शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं.

• कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं.

• सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं.

कितने पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात : रायपुर में 24 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में 2 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया (Police made big preparations for the movement) है. 40 से ज्यादा एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी बलौदा बाजार , राजनांदगांव , महासमुंद , कवर्धा , दुर्ग जैसे जिलों से अधिकारियों को बुलाया गया है. प्रदर्शन में महिला कॉन्स्टेबल को भी भारी संख्या में तैनात किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार भीड़ बेकाबू होने या भगदड़ जैसी स्थिति होने पर लाठीचार्ज , वाटर कैनन , आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.