ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:52 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों (big news) के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. आज की वो खबरें जिन पर सबकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ETV भारत की एक्सक्लूसिव और एक्सप्लेनर के बारे में जानें.

big-news-of-chhattisgarh-and-india-the-top-events-of-the-india-today
बड़ी खबरें

आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देशमुख से पूछताछ करेगी ईडी

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने फिर तलब किया है. ईडी ने आज पेश होने का आदेश दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

दिल्ली पुलिस प्रमुख अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली उच्च न्यायालय आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में अस्थाना को सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के 27 जुलाई के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है. पढ़िए पूरी खबर.

राज्यसभा में महिला सांसदों संग धक्का-मुक्की के खिलाफ आज कांग्रेस का प्रदर्शन

राज्यसभा में मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ पुरुष सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. साथ ही इसके विरोध में कांग्रेस आज सभी जिला व कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा का पुतला भी फूंकेगी. click here

पुत्रदा एकादशी आज, वंश वृद्धि के लिए सुपुत्र की कामना होती है पूर्ण

पुत्रदा एकादशी आज मनाई जा रही है. यह त्योहार पवित्रा एकादशी झूलन यात्रा प्रारंभ के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन मूल नक्षत्र विष्कुंभ योग और ध्वज योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है. ऐसी मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी के दिन संकल्पवान होकर व्रत करने से जीवन में वंश वृद्धि के लिए सुपुत्र की कामना पूर्ण होती है. click here

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

किसानों के लिए 'अपमान निधि' योजना बन गई प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना लाई थी. लेकिन अब यह सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन गया है. योजना के तहत ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिल गया है, जो पात्र थे ही नहीं. इसी को लेकर केंद्र अब अपात्र किसानों से यह राशि वापस ले रही है. जबकि विपक्ष इसपर जमकर हल्ला बोल रहा है. click here

बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा, कई नामचीन नेता रहे शामिल

राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में भाजपा ने लालटेन यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत भाजपा के वरीय नेता भी शामिल रहे. click here

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान:ढाई साल में करीब डेढ़ लाख बच्चे कुपोषण मुक्त

2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर परिणाम देखने को मिला है. इस अभियान के एकीकृत प्लान और समन्वित प्रयास से बच्चों में कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है. प्रदेश में जनवरी 2019 की स्थिति में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों की संख्या 4 लाख 33 हजार 541 थी. इनमें से मई 2021 की स्थिति में लगभग एक तिहाई 32 प्रतिशत अर्थात एक लाख 40 हजार 556 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं click here

तालिबान ने 'आम माफी' का एलान किया, सरकार में शामिल होने की महिलाओं से अपील

अफगानिस्तान में संकट के बीच तालिबान ने महिलाओं को लेकर बड़ा एलान किया है. तालिबान ने अफगानिस्तान में सभी के लिए 'आम माफी' का एलान करते हुए महिलाओं से सरकार में शामिल होने की अपील की है. क्या यह तालिबान का ह्रदय परिवर्तन है या कुछ और. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

सालेह ने खुद को घोषित किया अफगानिस्तान का राष्ट्रपति, तालिबान ने महिलाओं को अधिकार देने की बात दोहराई

अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि अब्दुल गनी नहीं हैं, इसलिए वे ही राष्ट्रपति हैं. इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान अब मुक्त हो गया है और हम किसी से बदला नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान ने महिलाओं को अधिकार देने का संकल्प लिया है. और क्या कुछ कहा, क्लिक कर जानें.

Afghan-Taliban Crisis : भारत ने 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाई, पीएम ने बुलाई CCS की बैठक

अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच भारत के रूख पर दुनियाभर की निगाहें हैं. भारत ने इंतजार करने की नीति अपनाई है. सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने कश्मीर पर भी अपना रुख स्पष्ट किया है. इसके मुताबिक तालिबान कश्मीर को एक द्विपक्षीय, आंतरिक मुद्दा मानता है. उसका ध्यान कश्मीर पर नहीं है. भारत क्या करेगा, क्लिक कर जानें पूरी खबर.

कोयलीबेड़ा के 68 गांवों को नारायणपुर में जोड़ने की मांग को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधि-ग्रामीण

सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा अंतर्गत 18 पंचायतों के 68 गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मंगलवार को कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनका कहना था कि अगर नारायणपुर जिले में उनके गांव जुड़ जाते हैं तो उन्हें जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.click here

अजब सिस्टम का गजब खेल : विधायक मद के साढ़े तीन करोड़ सांसद मद में ट्रांसफर, सिंहदेव के 3 चेक बाउंस

सरगुजा में अधिकारियों की करतूत से ऐसा शायद पहली मर्तबा हुआ है कि विधायक द्वारा विधायक निधि के पैसे के लिए दिये गये चेक बाउंस हो गये. अजब सिस्टम में गजब का खेल दिखाते हुए अधिकारियों ने विधायक मद की साढ़े तीन करोड़ रुपये की बड़ी रकम गलत तरीके से सांसद मद में ट्रांसफर कर दी. इतना ही नहीं इन मदों से लाखों रुपये बिना किसी रिकॉर्ड के आहरित भी कर दिए. click here

कोई तो मेरे लापता बेटे का पता दे दो, 50 हजार इनाम ले लो

रायपुर में 6 दिन से लापता मुस्तफा का अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. बेबस पिता ने मासूम का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. click here

T-20 World Cup 2021 के शेड्यूल का एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2021 के कार्यक्रम का एलान कर दिया. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.

पेगासस विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गोपनीय तथ्यों का खुलासा नहीं करे सरकार

पेगासस विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह सरकार से ऐसी किसी चीज का खुलासा करने को नहीं कह रही है, जो देश की सुरक्षा और रक्षा से संबंधित हो तथा ये चीजें गोपनीय रखी जानी चाहिए. और क्या कहा कोर्ट ने, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

सरकार ने विपक्षी सदस्यों को बदनाम करने और फंसाने के लिए महिला मार्शलों का इस्तेमाल किया

मानसून सत्र के दौरान अंतिम दिन के हंगामे पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने विपक्षी सदस्यों को फंसाने के लिए राज्यसभा में महिला मार्शलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि एक पार्टी पर दोषारोपण सही नहीं, उम्मीद है कि राज्यसभा के हंगामे के मामले में फैसला निष्पक्ष होगा. कांग्रेस ने और क्या कुछ कहा, जानने के लिए क्लिक करें पूरी खबर.

MUST READ :

EXPLAINER :

अफगानिस्तान में तालिबान 2.0 को मान्यता क्यों देगा भारत, क्या सेटिंमेंटस पर भारी पड़ेगी कूटनीति ?

अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता तक पहुंच चुका है, मगर औपचारिक रूप से सरकार नहीं बनाई है. दोहा में नई सरकार की रुपरेखा बनाई जा रही है. पर क्या वैश्विक समुदाय तालिबान 2.0 को समर्थन देगा ? भारत क्या अफगानिस्तान की नई तालिबानी सरकार को मान्यता देगा ? अगर भारत मान्यता नहीं देगा तो क्या होगा ? पढ़ें एक्सपर्टस का नजरिया.

अगर खाने में चूजी है तो जान लें गुड और बैड कॉलेस्ट्रॉल का भांडा फूट चुका है

कॉलेस्ट्रॉल का हौवा खड़ा करने वाले अमेरिका ने अपनी राय बदल ली है. रिसर्च ने गुड कॉलेस्ट्रॉल और बैड कॉलेस्ट्रॉल की रची गई कहानी को बेबुनियाद बता दिया है. इसमें डॉक्टरों और मेडिसिन इंडस्ट्री की मिलीभगत सामने आई है, जिसने 40 साल में दो ट्रिलियन डॉलर का बाजार खड़ा कर दिया. इसके सहारे लैब वालों ने भी खूब चांदी काटी. पढ़िए पूरी खबर.

SPECIAL :

भारत में पढ़ रहे 11 हजार अफगानी छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर चिंतित

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं वहीं, अन्य देशों में रह रहे अफगान छात्रों के सामने संकट कुछ और ही है. उन छात्रों का अपने परिवार से संपर्क टूट गया है. भारत में करीब 11 हजार अफगान छात्र-छात्राएं हैं. कुछ का वीजा खत्म हो गया है या होने वाला है. पढ़िए पूरी खबर..

जेवलिन थ्रो में अभी और पदक के लिए तैयार रहे इंडिया : डॉ.दीपा मलिक

ओलंपिक में गोल्ड समेत सात मेडल जीतने के बाद अब सभी की नज़रें टोक्यो जा रहे भारतीय पैरालंपिक दल पर जा टिकी हैं. भारत की ओर से इस बार अब तक का सबसे बड़ा पैरा एथलिट्स का दल जा रहा है. टोक्यो में इस बार 54 पैराएथलिट जा रहे हैं, जो 9 स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होंगे. टीम के सदस्यों से प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह बात की और देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी. भारतीय दल की तैयारियां कैसी हैं और मेडल को लेकर क्या उम्मीदें हैं. पैरालंपियन और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ.दीपा मलिक ने ईटीवी को बताई खास बता. क्लिक कर जानें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.