ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: रायपुर में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 11:04 PM IST

big breaking of today 28 august
बड़ी खबर

23:02 August 28

रायपुर में अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

रायपुर में अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एमपी से शराब की खेप की तस्करी हो रही थी. कुल 80 लीटर से ज्यादा शराब जब्त किया गया है  

20:32 August 28

आलाकमान के पास अंतिम फैसला सुरक्षित है: सिंहदेव

दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी से मिलने की पूरी संभावना थी. उसी वजह से दिल्ली में रुकना हुआ था. 24 अगस्त को समय मिला. राहुल गांधी से मुलाकात हुई. पूरे मन से हाईकमान से चर्चा हुई है. अंतिम फैसला आलाकमान के पास सुरक्षित है. कुछ बातें होती हैं. जिनमें उलझनें होती है. ऐसे में समय भी लगता है. समय के हिसाब से हाई कमान जो निर्णय लेगा. वह हमेशा स्वीकार रहेगा.

20:15 August 28

बिलासपुर में नई गाड़ी चुराकर तालाब में फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जो नई गाड़ी खासकर टू व्हीलर चुराकर तालाब और कुएं में फेंक देता था. पुलिस ने आरोपी को मिठुन गांव से गिरफ्तार किया है. पूरा मामला कोटा थाने का बताया जा रहा है.

19:07 August 28

इंस्पेक्टर के प्रमोशन को रोकने और अवमानना में HC का गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस

इंस्पेक्टर को डीएसपी पद से प्रमोशन पर रोकने के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने गृह सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर तत्काल जवाब पेश करने को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है. आईजी बिलासपुर ने विभागीय सजा के तहत इंस्पेक्टर को डीएसपी पद से किया था वंचित. इस केस में हाईकोर्ट ने इंस्पेक्टर की याचिका पर मामले के निराकरण का दिया था आदेश. विभाग द्धारा आदेश नहीं पालन करने पर लगाई गई थी यह अवमानना याचिका 

17:09 August 28

बिलासपुर में शंटिंग के दौरान रेलगाड़ी का इंजन डिरेल

बिलासपुर में शंटिंग के दौरान एक बार फिर से रेलगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया. इंजन के 2 पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना यार्ड शंटिंग में हुई. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि शंटिंग वाली जगह पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डिरेल होने की इस महीने में ये तीसरी घटना है. 

16:00 August 28

बिलासपुर में पिस्टल लहराने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

पिस्टल दिखाकर लोगों को डराने वाला युवक बिलासपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शराब के नशे में पिस्टल लेकर घूम रहा था. लोगों को डरा धमकाकर पैसे की मांग कर रहा था. आरोपी दादू सतनामी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है 

15:40 August 28

रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

दो दिन के दिल्ली दौरे से सीएम भूपेश बघेल रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल का भव्य स्वागत हुआ है 

14:52 August 28

रायपुर एयरपोर्ट पर उमड़ी सीएम बघेल के समर्थकों की भीड़

मंत्रियों के साथ लौटे सीएम बघेल
मंत्रियों के साथ लौटे सीएम बघेल

रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल के समर्थकों की भीड़ उमड़ी है. आम लोग और कार्यकर्ता सीएम भूपेश बघेल का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं 

13:22 August 28

भोपाल: परिवार ने की खुदकुशी की कोशिश, 2 की मौत

भोपाल: परिवार ने की खुदकुशी

2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

आर्थिक परिस्थिति खराब होने के चलते की खुदकुशी

सिविल इंजीनियर के परिवार ने की खुदकुशी

सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी को बताया वजह

12:38 August 28

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

कई मंत्री और विधायक भी हैं साथ

रायपुर वापस लौट रहे हैं सीएम भूपेश बघेल

12:13 August 28

बीजापुर: गोंगला में आपसी विवाद से हुई थी ग्रामीण की हत्या

शराब के नशे में हुआ था ग्रामीणों में विवाद

लखमु बेंडजे की हुई थी हत्या

पहले नक्सलियों पर जताया था हत्या का शक

11:24 August 28

रायपुर: एयरपोर्ट परिसर में देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार

रायपुर: देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार

रायपुर एयरपोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक

आरोपी अमर द्विवेदी उर्फ गोलू 12 बोर की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

VIP मूवमेंट के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए किया गिरफ्तार

पुलिस और STF की टीमें पूछताछ में जुटी

एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी सेंध

माना थाना इलाके का मामला

आज दोपहर दिल्ली से वापस आने वाले हैं सीएम भूपेश और कई मंत्री

11:21 August 28

बीजापुर: गोंगला में नक्सली घटना से नहीं आपसी विवाद में हुई थी हत्या

बीजापुर: गोंगला में आपसी विवाद से हुई थी ग्रामीण की हत्या

शराब के नशे में हुआ था ग्रामीणों में विवाद

लखमु बेंडजे की हुई थी हत्या

पहले नक्सलियों पर जताया था हत्या का शक

11:08 August 28

रायपुर: एयरपोर्ट परिसर में देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार

रायपुर: देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए युवक गिरफ्तार

रायपुर एयरपोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक

आरोपी अमर द्विवेदी उर्फ गोलू 12 बोर की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

VIP मूवमेंट के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए किया गिरफ्तार

पुलिस और STF की टीमें पूछताछ में जुटी

एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी सेंध

माना थाना इलाके का मामला

आज दोपहर दिल्ली से वापस आने वाले हैं सीएम भूपेश और कई मंत्री

09:33 August 28

रायपुर: आज दिल्ली से लौटेंगे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: आज दोपहर दिल्ली से लौटेंगे CM भूपेश बघेल 

भूपेश के साथ ही कई मंत्री और विधायक भी वापस लौटेंगे

एयरपोर्ट पर हो सकता है भव्य स्वागत

09:31 August 28

गरियाबंद: नाराज ग्रामीणों ने NH किया जाम

गरियाबंद: ग्रामीणों ने NH किया जाम

पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर किया चक्काजाम

कंडेकेला के ग्रामीणों ने ध्रुवागुड़ी में किया जाम

NH 130 रायपुर देवभोग मार्ग पर गाड़ियों की लगी कतारें

सरपंच और पूर्व सचिव पर कार्रवाई की कर रहे हैं मांग

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत पहुंचकर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

8 दिन पहले गांव पहुंचकर अधिकारियों ने की थी जांच

09:31 August 28

रायपुर: आज दोपहर दिल्ली से लौटेंगे CM भूपेश बघेल 

भूपेश के साथ ही कई मंत्री और विधायक भी वापस लौटेंगे

एयरपोर्ट पर हो सकता है भव्य स्वागत

09:28 August 28

बीजापुर: नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

बीजापुर: गोंगला गांव में एक ग्रामीण की हत्या

नक्सलियों ने की हत्या‌

घटना देर रात की

अधिकारिक पुष्टि नहीं

09:04 August 28

big breaking of today 28 august

रायपुर: आज दोपहर दिल्ली से लौटेंगे CM भूपेश बघेल 

भूपेश के साथ ही कई मंत्री और विधायक भी वापस लौटेंगे

एयरपोर्ट पर हो सकता है भव्य स्वागत

Last Updated : Aug 28, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.