ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: कांकेर में एनएच 30 पर पहुंचा हाथी, सड़क पर लगा जाम

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:46 PM IST

big-breaking-of-today-17-august
बड़ी खबरें

19:45 August 17

कांकेर में एनएच 30 पर पहुंचा हाथी

कांकेर में एनएच 30 पर हाथियों के पहुंचने से जाम लग गया है. इस वजह से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है. झुंड से भटककर हाइवे पर गजराज पहुंचा है. वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है

17:34 August 17

गरियाबंद में 7 थाना प्रभारियों का तबादला

गरियाबंद में सात थाना प्रभारियों का तबादला हुआ है. इसके साथ ही तीन उप निरीक्षक भी बदले गए हैं. एसपी पारुल माथुर ने यह ट्रांसफर किया है. सत्येंद्र सिंह श्याम को गरियाबंद का टीआई बनाया गया है. जबकि संतोष भूआर्य का राजिम थानेदार के तौर पर ट्रांसफर किया गया है. तो वहीं विकास बघेल अब देवभोग के थानेदार होंगे. 

16:24 August 17

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का अंबिका सिंहदेव ने किया विरोध !

कोरिया से मनेंद्रगढ़ को अलग जिला बनाए जाने का संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने विरोध किया है. इस मुद्दे पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी कार्यक्रम के मंच का हिस्सा नहीं होंगी. अंबिका सिंहदेव ने सही विभाजन की मांग की है. उनका कहना है कि मैं आम जनता के साथ खड़ी रहूंगी. मेरा अधिकार नहीं है मंच पर चढ़ने का जब तक लोगों की मांग पूरी न कर सकूं. उन्होंने कहा है कि मैं लोगों की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात करूंगी. कोरिया के बैकुंठपुर से विधायक हैं अंबिका सिंहदेव 

14:27 August 17

रायपुर: 18 अगस्त को बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

राज्यसभा में फूलो देवी नेताम और छाया वर्मा के साथ धक्का-मुक्की का मामला

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस मुख्यालयों में फूंके जाएंगे बीजेपी के पुतले

बड़ी संख्या में महिला पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे एकजुट

14:03 August 17

पानी टंकी फैक्ट्री में विजिलेंस और पुलिस की दबिश

रायपुर: राजधानी के गोंदवारा स्थित पानी टंकी फैक्ट्री में दबिश

प्लास्टो पानी टंकी कंपनी में विजिलेंस टीम और पुलिस की दबिश

प्लास्टो कंपनी के नाम से बनाई जा रही थी नकली पानी टंकी

कोर्ट के आदेश पर पुलिस एवं विजलेंस की 7 सदस्यीय टीम की दबिश

दिल्ली से आई है टीम

बड़ा खुलासा होने की संभावना

13:54 August 17

big breaking of today

रायपुर: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

24 से 48 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट 

प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश

कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना 

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.