ETV Bharat / city

BIG BREAKING: संत गहिरा गुरु विवि की कार्यपरिषद की बैठक में हंगामा

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:20 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबर

19:16 September 16

संत गहिरा गुरु विवि की कार्यपरिषद की बैठक में हंगामा

संत गहिरा गुरु विवि की कार्यपरिषद की बैठक में हंगामा हो गया है. अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं होने के बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद अनियमित कर्मचारियों ने विधायकों को घेराव किया. भारी हंगामा देख विधायकों ने अगली बैठक में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. भड़के अनियमित कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और फाइनेंस अधिकारी को हटाने की मांग है. कर्मचारी 10 सालों से लंबित पीएफ भुगतान की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि पिछली कार्य परिषद में पीएफ का लाभ पास होने के बाद भी नही दिया जा रहा है.  

17:03 September 16

निलंबित IPS जीपी सिंह ने अंतरिम राहत पाने के लिए HC में लगाई याचिका

निलंबित IPS जीपी सिंह ने HC में याचिका लगाई है. दुर्ग-भिलाई में हुई FIR की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर जीपी सिंह ने अंतरिम राहत पाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई. HC ने शासन और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. 28 सितंबर को जीपी सिंह की अंतरिम राहत की मांग पर सुनवाई होगी. दुर्ग- भिलाई के एक व्यापारी ने पैसे उगाही का जीपी सिंह पर आरोप लगाते हुए दर्ज FIR कराई है.  

16:46 September 16

झीरम घाटी हत्याकांड मामले में HC में हुई सुनवाई

झीरम घाटी हत्याकांड मामले में हाइकोर्ट में हुई सुनवाई. आज सुनवाई में दिवंगत उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार के वकील संदीप दुबे और सुदीप श्रीवास्तव ने की बहस. कोर्ट का समय पूरा होने पर बहस अधूरी. कल भी होगी इस मामले में बहस.

15:33 September 16

ज्वेलरी शॉप में 60 लाख की चोरी

सरगुजा में ज्वेलरी शॉप में 60 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना बीती रात बुधवार की है. आरोपियों ने चोरी की घटना कोतवाली से महज सौ मीटर दूर एक ज्वेलरी शॉप में दी. इससे पहले भी दुकान से चोरी के असफल प्रयास हो चुके हैं.  

12:15 September 16

राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा.

12:02 September 16

कोरबा: लगातार बारिश से जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात

निचली बस्तियों के लगभग 20 से 25 घर डूबे

3 फीट तक घरों में भरा पानी

लोग पलायन करने को मजबूर

बारिश से दर्री डेम के गेट खुलने के बाद अब बांगो बांध भी लबालब

दोपहर के बाद कभी भी खोले जा सकते हैं प्रदेश के सबसे ऊंचे मिनीमाता बांगो बांध के गेट

प्रशासन ने निचली बस्तियों में जारी किया अलर्ट

11:56 September 16

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: पुल के ऊपर से पानी बहने के दौरान नदी पार कर रहे व्यक्ति का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चला. स्थानीय गोताखोरों के प्रयास के बाद भी  ग्रामीण नहीं मिला. प्रशासन ने  SDRF की टीम बुलाई. सुबह से SDRF की टीम शख्स की तलाश में जुटी है. मरवाही के लरकेनी गांव स्थित हथकड़ी नाला में बुधवार सुबह ग्रामीण बह गया था. 

11:45 September 16

कवर्धा: नाबालिग बैगा का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला

2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी की तलाश जारी

70 हजार का लेनदेन कर मामले को दबाने की थी कोशिश

एसपी के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

70 हजार के मामले की भी हो रही जांच

बोड़ला थाना क्षेत्र का मामला

11:09 September 16

बलौदाबाजार: पुजारी ने पत्नी को जिंदा जलाकर की हत्या

भाठापारा सांई मंदिर के पुजारी ने की पत्नी की हत्या

चरित्र संदेह के चलते पुजारी ने घटना को दिया अंजाम

कमरे में पत्नी को बंद कर गैस चूल्हे से जलाकर की हत्या

आरोपी पुजारी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10:23 September 16

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के खेड़ा गांव में दर्दनाक हादसा

कच्चा मकान गिरने से दादी और नातिन की मौत

मारो चौकी की पुलिस मौके के लिए रवाना

लगातार बारिश के बाद हादसा

08:44 September 16

मध्यप्रदेश को आज 9 हजार 577 करोड़ रुपये लागत की 34 सड़क परियोजनाओं (MP Road Projects) की बड़ी सौगात मिलने जा रही है. गुरुवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में केन्द्र तथा राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद तथा विधायकगण शामिल रहेंगे.

06:41 September 16

big breaking

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पटाखों को रखने, उनकी बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई है. जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को पता नहीं ऐसा क्यों लग रहा है कि दिल्ली में प्रदूषण है.  हमारा व्यापार 2016 से गिरता जा रहा है जिसकी वजह से मुश्किलें हो रही हैं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.