ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: दिल्ली दौरे के बाद पहली बार शनिवार को अंबिकापुर पहुंचेंगे सिंहदेव

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:18 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 8:20 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-3-september-top-news
बड़ी खबरें

20:19 September 03

दिल्ली दौरे के बाद पहली बार शनिवार को अंबिकापुर पहुंचेंगे सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे के बाद पहली बार शनिवार को अंबिकापुर पहुंचेंगे. यहां के उदयपुर में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाम में रायपुर के लिए रवाना होंगे. 

20:16 September 03

GPM में नाबालिग से रेप के आरोपी को 20 साल की सजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेप के आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई. नाबालिग से रेप आरोपी अमोल सिंह को हुई 20 साल की कैद. कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत यह सजा सुनाई. 

18:17 September 03

दंतेवाड़ा में एक लाख के दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान के तहत 2 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दोनों नक्सलियों पर एक लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. 

15:13 September 03

जगदलपुर में चाकूबाजी, 2 युवक घायल

जगदलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शहर के दलपत सागर चौक में यह घटना घटी है. देर रात का का मामला बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंच सकी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

13:39 September 03

गरियाबंद: ETV भारत की खबर का असर

गरियाबंद: छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले तीनों शिक्षक निलंबित

ETV भारत की खबर का असर

ढोडरा के दो शिक्षक और कोदोभाटा का एक शिक्षक है आरोपी

ETV bharat ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

ग्राम ढोडरा के शशि शेखर पांडे और खिर सिंह नेताम नशे में पहुंचते थे स्कूल

तीनों को संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

13:20 September 03

जम्मू-कश्मीर: सरकार ने स्कूलों के नाम अब शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है.

 कठुआ के एक स्कूल का नाम बुआ दित्ता सिंह के नाम होने पर उनकी पड़पोती ने बताया कि 'आज सबको उनके बारे में पता चला है, जिन्होंने 1948 में देश के लिए बलिदान दिया था. इससे लोगों को प्रेरणा मिलेगी.

12:33 September 03

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और सीएम भूपेश बघेल की साझा प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर: रायपुर में अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नेशनल मोनेटाजेशन पाइपलाइन (NMP) को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला

'डीमोनेटाइजेशन से देश के गरीबों, छोटे कारोबारियों को लूटा गया'

'मोदी सरकार द्वारा मोनेटाइजेशन से देश की विरासत को लूटा जा रहा है'

'पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किए गए'

'देश के सामरिक महत्व की चीजों को UPA सरकार ने कभी मेगा सेल में नहीं लगाया'

'सबसे अधिक कमाई रेलवे को होती है, उसे बेचने की तैयारी की जा रही है'

'12 मंत्रालयों के 20 परिसंपत्तियों का वर्गीकरण करते हुए उन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए चिन्हित किया है'

12:15 September 03

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा, "कोरोना में जान गंवाने वाले 18 पत्रकारों के परिवारों को 90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. 

12:15 September 03

रायपुर: AICC महासचिव अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस

AICC महासचिव अजय माकन की प्रेस कांफ्रेंस

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं PC में मौजूद

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेंस

12:00 September 03

रायपुर: कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा, "कोरोना में जान गंवाने वाले 18 पत्रकारों के परिवारों को 90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. 

11:27 September 03

शनिवार को मरवाही जाएंगे टीएस सिंहदेव

मरवाही: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को पहुंचेंगे मरवाही

मरवाही विधायक डॉ ध्रुव के निवास पहुंचेंगे टीएस

विधायक पुत्र को देंगे श्रद्धांजलि

गुरुवार को सीएम भूपेश अपने काफिले के साथ पहुंचे थे मरवाही

11:23 September 03

टोक्यो पैरालंपिक में अवनी ने जीता कांस्य

टोक्यो पैरालंपिक में अवनी लेखारा ने R8 महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3P SH1 में कांस्य पदक जीता. 

10:35 September 03

रायपुर में माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

रायपुर: AICC के  महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

‘नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन’ के खिलाफ होगी PC

इस हफ्ते कांग्रेस के बड़े चेहरे देशभर में कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

NMP के विरोध में देशभर में माहौल तैयार करने की कोशिश में कांग्रेस

माकन आज दोपहर 12 बजे राजीव भवन में लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

09:39 September 03

देश में कोरोना के 45,352 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,352 नए मामले आए और 366 मौतें हुईं. जिसमें केरल में गुरुवार को आए कोरोना वायरस के 32,097 मामले और 188 मौतें शामिल है.

08:52 September 03

टोक्यो पैरालंपिक: हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता रजत

टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप (T64) में भारतीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार (खेल वर्ग T44) ने रजत पदक जीता.

07:59 September 03

जम्मू में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में कल रात नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी. हमारे सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया: PRO, डिफेंस, जम्मू

07:55 September 03

अगले 2 घंटे दिल्ली और आसपास के इलाके में बारिश

अगले दो घंटों में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी-दिल्ली, करनाल, कैथल, फतेहाबाद, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है: भारत मौसम विज्ञान विभाग

07:43 September 03

टोक्यो पैरालंपिक: सुहास एल यथिराज ने इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को हराया

टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल यथिराज ने पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन ग्रुप मैच में इंडोनेशिया के हैरी सुसांतो को 21-6, 21-12 से हराया. 

06:08 September 03

big breaking of today 3 september

मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. महाकाल मंदिर कमेटी के प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया,  कि 'हम लगभग एक साल बाद भस्म आरती लोगों के लिए खोल रहे हैं. अगले हफ्ते मंगलवार या बुधवार से इसे शुरू किया जाएगा'. 

Last Updated : Sep 3, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.