ETV Bharat / city

रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल और गवर्नर अनुसुइया उइके

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:54 AM IST

Jagannath Rath Yatra in Raipur
रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा 2022

Jagannath Rath Yatra 2022 raipur: सीएम भूपेश बघेल रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना करेंगे. गवर्नर अनुसुइया उइके भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगी.

रायपुर: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार को रायपुर में बड़े धूमधाम से निकाली जा रही है. रथ यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे. इस साल प्रदेश में संक्रमण दर काफी कम है. इस वजह से शहर में धूमधाम से रथ यात्रा निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11:30 से 12 बजे तक रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में रथ यात्रा में शामिल होंगे. (Bhupesh Baghel in Jagannath Rath Yatra)

रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा 2022: 1 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा है. यह एक ऐतिहासिक रथयात्रा है. जो सीधे भगवान को भक्तों से जोड़ता है. भगवान अपने भक्तों के बीच जाते हैं. इस वजह से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. रायपुर गायत्री नगर स्थित भारत के दूसरे सबसे बड़े जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. (Gayatri Nagar Jagannath Temple of Raipur )

Rath Yatra 2022: जगन्नाथ रथयात्रा का मुख्य आकर्षण होते हैं तीनों रथ, 'नंदीघोष' पर सवार होते हैं भगवान

3 रथों पर निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदेव: रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में 3 रथ बनाए जाते हैं. पहला जगन्नाथ भगवान, दूसरा सुभद्रा माता और तीसरा बलभद्र के लिए. बलभद्र जी के रथ को "तालध्वज", सुभद्रा माता के रथ को "दर्पदलन" और जगन्नाथ भगवान के रथ को "नंदिघोष" कहा जाता है. रथ को बनाने के लिए 10 से ज्यादा कारीगरों को दूसरे राज्यों से बुलाया गया था. पिछले 2 महीने से रथ बनाने और श्रृंगार करने की प्रक्रिया चल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.