ETV Bharat / city

रायपुर से पुरी के बीच 1 अक्टूबर तक चलेगी 4 सुपरफास्ट ट्रेन

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 12:41 PM IST

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर चल रही 4 साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल गाड़ियों का विस्तार 1 अक्टूबर से पुरी तक किया जाएगा.

4 superfast trains will run between Raipur to Puri
रायपुर रेलवे स्टेशन

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों, रेल यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 4 गाड़ियों का परिचालन आगे बढ़ा दिया है. अब ये सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से पुरी तक चलेगी.

पढ़ें- आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार पहुंचे छत्तीसगढ़, नक्सल मामलों पर होगी चर्चा


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही 08425 / 08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन

  • 02843/02844 खुर्दा रोड -अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन
  • 08405 / 08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
  • 02973 / 02974 गॉंधीधाम - खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुरी तक किया जाएगा.


भुवनेश्वर और दुर्ग के मध्य चल रही 08425/08426 भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, दिनांक 1अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन पुरी तक किया जाएगा. 08425 पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 1अक्टूबर, 2020 से पुरी से और 08426 दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01अक्टूबर से पुरी तक किया जायेगा.

02843/02844 खुर्दा रोड अहमदाबाद- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन परिचालन सप्ताह में 4 दिन रहेगा. दिनांक 1 अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन पुरी तक किया जाएगा. इसी प्रकार 02844 अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से पुरी तक चलेगी.

08405 /08406 भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितम्बर से पुरी तक होगा. 08405 पूरी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) 30 सितम्बर 2020 को पुरी से चलेगी.

02973/02974 गांधीधाम - खुर्दा रोड- गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1अक्टूबर से इस गाड़ी का परिचालन पुरी तक होगा. 1अक्टूबर से 02974 पूरी - गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक शनिवार को ) पुरी से चलेगी. इस प्रकार 3 अक्टूबर से 02973 गांधीधाम – पूरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार को) दिनांक 3अक्टूबर, 2020 से गांधीधाम से पुरी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.