ETV Bharat / city

महासमुंद साइबर सेल में पदस्थ ASI की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्नैक मेन के नाम से थे मशहूर

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 2:23 PM IST

Mahasamund cyber cell ASI death: महासमुंद में साइबर सेल के एएसआई की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है. एएसआई स्नैक मैन के नाम से भी शहर में मशहूर थे.

cyber cell ASI death in Mahasamund
महासमुंद में साइबर सेल के एएसआई की मौत

महासमुंद: बीती रात साइबर सेल में पदस्थ एएसआई विकास शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (cyber cell ASI Vikas Sharma death) हो गई. घर के पास दो युवकों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने के दौरान वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

महासमुंद में साइबर सेल के एएसआई की मौत

अचानक बेहोश होकर गिर पड़े एएसआई विकास शर्मा

बताया जा रहा है कि क्लब पारा स्थित एएसआई विकास शर्मा के घर के बाहर कुछ लोग विवाद कर रहे थे. इसी दौरान विकास शर्मा वहां पहुंचे और विवाद शांत करवाने लगे. इसी बीच धक्कामुक्की के बाद वे बेहोश होकर गिर पड़े. तुरंत उन्हें शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि ' मृतक शर्मा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. जो युवक झगड़ रहे थे उन संदेहियों को हिरासत में लेकर और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

कोरबा में नशे में धुत बाइक सवारों ने युवती की ली जान

महासमुंद के स्नैक मैन एएसआई विकास शर्मा की मौत

एएसआई विकास शर्मा शहर में स्नैक मेन के नाम से भी जाने जाते थे. उन्होंने अब तक हजारों सांपों को पकड़कर रेस्क्यू किया है. शर्मा की मौत की खबर सुन दोस्तों, परिजनों और स्थानीय निवासियों की अस्पताल में भारी भीड़ लग गई. देर रात तक अस्पताल परिसर में गहमा गहमी का माहौल बना रहा. मौके पर विधायक, एसपी, एएसपी, एसडीओपी देर रात तक डटे रहे. भीड़ को देखते हुए कोतवाली, तुमगांव, खल्लारी के थाना प्रभारी सहित भारी मात्रा में बल बुलाया गया.

Last Updated : Mar 20, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.