ETV Bharat / city

Mahasamund latest news रणेश्वर रामचंडी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:35 PM IST

रणेश्वर रामचंडी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल
रणेश्वर रामचंडी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल

महासमुंद जिले का गढ़फुलझर रामचण्डी दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल मौके पर उपस्थित थे. सीएम भूपेश बघेल ने रामचण्डी मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने की घोषणा मंच से की. इस दौरान उन्होंने कोलता समाज के योगदान को सराहा.

महासमुंद : सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) गढ़फुलझर रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में शामिल (Raneshwar Ramchandi Day program of mahasamund) हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, सांसद चुन्नी लाल साहू एवं जिले के चारों विधायक सहित कोलता समाज के हजारों लोग मौजूद थे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रणेश्वर रामचंडी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

इस अवसर पर उन्होंने कोलता समाज को बधाई देते हुए कहा कि '' यह एक ऐसा समाज है, जो एक बड़े वर्ग को अपने साथ लेकर चलता है. यह समाज भारतीय समाज, संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है, क्योंकि इस समाज के अधिकांश लोग खेती-किसानी करने वाले लोग हैं. मुख्यमंत्री को पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के पारंपरिक व्यंजन प्रमुख अरसापिठा से तौला गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ''ओडिशा की संस्कृति प्राचीन संस्कृति है और छत्तीसगढ़ मुख्य रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से इस राज्य से जुड़ा है. दोनों प्रदेश के लोगों का रोटी-बेटी का संबंध है. दोनों के अचार-विचार मिलते हैं. एक दूसरे की भाषा के साथ अब छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से अग्रेजी भी सीख लेंगे.''

रामचंडी मंदिर बनेगा पर्यटन स्थल :मुख्यमंत्री ने कोलता समाज से गढ़फुलझर स्थित रामचंडी मंदिर स्थल को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने, सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा, मंगलभवन, सार्वजनिक शौचालय सरोवरों का सोंर्दियकरण की मांग पर सहमति दी और घोषणा की.

Last Updated :Oct 10, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.