ETV Bharat / city

रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र में लगा टीवी लेकर फरार हुए चोर

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:46 PM IST

कोरबा के रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र (Rampur Anganwadi center ) से टीवी चोरी हो गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

TV theft in Rampur Anganwadi center of korba
रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र

कोरबा: शहर में चोरी (theft in korba) की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. लोग भी इससे काफी परेशान हैं. रामपुर बस्ती (Rampur Basti korba) में एक आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) संचालित है. केंद्र में टीवी लगाया था, जिसे चोरों ने पार कर दिया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने स्थानीय पार्षद को इसकी सूचना दी. रामपुर पुलिस चौकी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बच्चों और महिलाओं के खानपान के साथ औपचारिक शिक्षा दिए जाने का काम आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाता है. समय के साथ इन केंद्रों को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. महिला बाल विकास विभाग की निगरानी में यहां पर गतिविधियां संचालित की जा रही है. स्थानीय निकाय और कंपनियों के माध्यम से भी कई अच्छे कार्यों को आंगनबाड़ी केंद्रों में संपादित कराया जा रहा है. रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 में महंगा टेलीविजन सेट लगाए गया था. कुछ दिन उपयोग किए जाने के बाद लॉकडाउन हो गया और आंगनबाड़ी में भी ताला लग गया. चोरों ने इसका फायदा उठाकर केंद्र से टीवी पार कर दिया है.

डीजल चोरी के विरोध में यूथ कांग्रेसियों ने SECL के GM को सौंपा ज्ञापन

टीकाकरण के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने यहां का ताला टूटा पाया. तब इसकी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला भारती को दी. उन्होंने पहुंचकर देखा तब चोरी का पता चला. कार्यकर्ता ने इस मामले में पार्षद को सूचित कर रामपुर चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

SECL में डीजल चोरी

जिले के गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदानों में डीजल चोरी की घटना सामने आ रही है. रविवार की रात डीजल चोरों ने CISF की पेट्रोलिंग वाहन पर पथराव किया. जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग की. चोर हड़बड़ा गए और चोरी के डीजल से भरे जरीकेन, चोरी में प्रयुक्त पाइप सब छोड़कर खदान के रास्ते भाग खड़े हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.