कोरबाः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नियोजित जीवनदीप समिति के अंशकालीन 76 कर्मचारियों ने 18 से 23 दिसंबर 2021 के बीच हड़ताल किया था. इस हड़ताल की वजह से जिला अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाओं ने जन्म लिया था. गरीब मरीजों की इलाज के अभाव में जान पर बन गई थी. कोरबा सीएमएचओ बीबी बोर्डे और सिविल सर्जन के. एल.ध्रुव ने हड़ताली कर्मचारियों से चर्चा कर के किसी तरह से प्रदर्शन को स्थगित करवाया था.
Third wave corona in chhattisgarh: नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
वेतन कटौती करने पर कार्य बहिष्कार की तैयारी
स्वास्थ्य अधिकारियों ने मांगों पर 15 जनवरी के पहले तक निर्णय लेने पर आश्वासन दिया गया था. अब पिछले दिनों हड़ताल पर गए कर्मचारियों की उस दौरान के वेतन कटौती का निर्णय लिया गया है. जिस पर कर्मचारियों ने फिर से हड़ताल की घोषणा की है. कर्मचारियों ने कहा कि हमारा पहले से वेतन काफी कम है. ऐसे में अगर वेतन कटौती की गई तो वह कार्य बहिष्कार के लिए विवश होंगे.