ETV Bharat / city

दशकों उपेक्षा झेलने के बाद अब बदलेंगे कोरबा रेलवे स्टेशन के दिन

author img

By

Published : May 31, 2022, 5:58 PM IST

Updated : May 31, 2022, 10:28 PM IST

lift facility in korba railway station
रेलवे स्टेशन कोरबा में लिफ्ट की शुरुआत

Korba railway station days will change: कोरबा रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिहाज से बेहद पिछड़ा हुआ माना जाता है. मालगाड़ियों के जरिए कोयला ढुलाई से करोड़ों का राजस्व देने वाला कोरबा दर्शकों उपेक्षित रहा है. हालांकि अब कोरबा रेलवे स्टेशन के दिन बदलने वाले हैं.

कोरबा: रेलवे स्टेशन कोरबा में लिफ्ट की शुरुआत जल्द ही होगी. सभी प्लेटफार्म में भी सुविधाओं का विस्तार किया जाना है. कुछ समय पहले भारतीय रेल ने आदर्श स्टेशन योजना लांच की है. इसके तहत देश भर में 1253 रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं. इनमें कोरबा का नाम भी शामिल है. (lift facility in korba railway station )

रेलवे स्टेशन कोरबा में लिफ्ट की शुरुआत

पहली बार यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा: यात्री सुविधाओं के लिहाज से कोरबा काफी छोटा सा स्टेशन है. यहां सिर्फ 3 प्लेटफार्म हैं. माल ढुलाई में कोरबा देश का सबसे बड़ा स्टेशन है. कोरबा से सालाना लगभग 6000 करोड़ रुपये का राजस्व केंद्र सरकार को मिलता है. यह किसी भी रेलवे स्टेशन द्वारा सर्वाधिक राजस्व है, जो केंद्र को जाता है. कोरबा में रेल लाइन पहली दफा 60 के दशक में बिछाई गई थी. तब से लेकर अब तक यह पहला अवसर होगा, जब यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए दिव्यांग और वरिष्ठजनों को नीचे से ऊपर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मौजूद होगी. इसका काम लगभग खत्म होने की कगार पर है. रेल प्रबंधन की मानें तो जल्द ही इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

प्लेटफार्म में इंडिकेटर बोर्ड सहित सेकेंड एंट्री के भी बदलेंगे दिन: लिफ्ट के अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर इंडिकेटर बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके अलावा और भी कई तरह के कार्यों का विस्तार होगा. कोरबा रेलवे स्टेशन की दूसरी ओर पूर्वी छोर पर सेकंड एंट्री 2016 से ही बनकर तैयार है. यहां टिकट घर सहित पार्किंग के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं. लेकिन इसका संचालन नहीं किया जा रहा है. बरसात के मौसम में यहां पानी भी भर जाता है. बाकी समय कोयला लदे वाहनों के आवागमन से सेकंड एंट्री में पहुंचने वाले लोग परेशान रहते हैं. रेल प्रबंधन द्वारा सेकंड एंट्री के सुचारू क्रियान्वयन के साथ ही टिकट घर को भी प्रारंभ करने की योजना पर काम चल रहा है.

कनकी में प्रवासी पक्षियों की दस्तक से मिला मानसून आगमन का संदेश

आदर्श रेलवे स्टेशन योजना में कोरबा शामिल : भारतीय रेल में आदर्श स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1253 रेलवे स्टेशन को चिन्हित किया गया है. इसमें कोरबा भी शामिल है. इसके तहत भी रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. वर्तमान में आदर्श स्टेशन योजना के जरिए उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम चल रहा है. इस योजना के तहत चिन्हित अधिकतर स्टेशन में काम पूरा भी कर लिया गया है. कोरबा के साथ ही इस योजना में चिरमिरी, डोंगरगढ़, मनेंद्रगढ़, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, किरोड़ीमल नगर, तिल्दा और उसलापुर भी शामिल हैं.

कोरबा रेलवे स्टेशन में जल्द मिलेगी सुविधा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोरबा एरिया के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना है कि ''कोरबा रेलवे स्टेशन में जल्द ही लिफ्ट की शुरुआत होगी. काम लगभग पूरा कर लिया गया है. फिनिशिंग का कुछ काम बाकी है. प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर भी कई तरह के काम किए जाएंगे. कुछ काम ऐसे भी हैं जो अभी प्लानिंग स्तर पर हैं. यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के लिए ढेर सारे काम किए जा रहे हैं. सेकंड एंट्री को भी सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. हम प्रयास कर रहे हैं कि टिकट घर को सड़क के और करीब ले जाया जाए ताकि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.

भारी पड़ा 10 का मुर्गा: अब भी अधूरी है दर्री बैराज की सड़क

Last Updated :May 31, 2022, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.