ETV Bharat / city

कोरबा के युवा इंजीनियर का इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज, सिक्कों का किया है कलेक्शन

author img

By

Published : May 10, 2022, 6:00 PM IST

Updated : May 10, 2022, 11:23 PM IST

कोरबा के युवा इंजीनियर संदीप सान्याल (Korba young engineer Sandeep Sanyal )ने अनोखा कारनामा किया है. संदीप ने सर्कुलेटेड सिक्कों का संग्रह किया है. जिसके लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Korbas young engineer named in India Books of Records
कोरबा के युवा इंजीनियर का इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

कोरबा : जिले के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुद का नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है. जिले के युवा इंजीनियर संदीप सान्याल (Korba young engineer Sandeep Sanyal ) को सिक्कों के संग्रहण का शौक है. उन्होंने अब तक कई सिक्कों का संग्रह अपने घर में किया है. जिसके लिए संदीप ने घर पर ही छोटा सा म्यूजियम बनाया है. जिसमे संदीप ने सिक्कों को संजोकर रखा है. संदीप के इस अनूठे संग्रह को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है.

कोरबा के युवा इंजीनियर संदीप सान्याल
संग्रहालय में 66 नायाब सिक्के : संदीप ने बताया कि उनके सिक्कों के म्यूजियम में 66 सिक्के हैं. जिसमें जलियांवाला बाग कांड से लेकर विवेकानंद की 150 वी जयंती जगन्नाथ मंदिर से लेकर प्रथम राष्ट्रपति से जुड़े सिक्के शामिल (Coin collection of Sandeep Sanyal) हैं. ये सभी सिक्के अलग-अलग खास अवसरों पर भारत सरकार ने जारी किए हैं. जिन्हें संदीप ने ऑर्डर देकर अपने पास मंगवाया है.सिक्कों के अलावा संदीप के पास भारत सरकार के एक रुपये से लेकर 1000 तक के पुराने नोट भी मौजूद हैं. संदीप के पास 1000 रुपए के सिक्कों का संग्रह भी है.

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम : स्मारक सिक्कों के सबसे बड़े कलेक्शन के तौर पर संदीप ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए क्लेम किया था. उनके क्लेम और आवेदन को स्वीकार करते हुए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Books of Records)के अधिकारी इसे वेरीफाई करने उनके निवास पर पहुंचे .क्लेम को सही पाया गया, जिसके बाद अब उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.

2004 से कर रहे हैं सिक्कों का संग्रह : वैसे तो संदीप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जिनकी पोस्टिंग बेंगलुरु के एक आईटी कंपनी में है. कोरोना के बाद से ही कंपनी वर्क फ्रॉम होम कल्चर को बढ़ावा देने के लिए संदीप से घर से ही काम ले रही है. जिससे कारण संदीप को अपने इस शौक को आगे बढ़ाने का और भी समय मिला. संदीप ने न सिर्फ नायाब सिक्कों को अपने पास मंगवाया है. बल्कि अपने घर के प्रथम तल पर इसका म्यूजियम बना रखा है.

Last Updated : May 10, 2022, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.