ETV Bharat / city

गार्बेज फ्री सिटी कैटेगरी में कोरबा को 3 स्टार, महापौर और आयुक्त ने दिल्ली में कलेक्ट किया अवार्ड

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:28 PM IST

गार्बेज फ्री सिटी (Garbage Free City) स्टार रैकिंग में नगर पालिक निगम कोरबा को 3 स्टार रैंकिंग (3 star ranking) प्राप्त हुआ है. इसी के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ को अपनी कैटेगरी में देश में सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है.

3 stars to Korba in the garbage free city category
गार्बेज फ्री सिटी कैटेगरी में कोरबा को 3 स्टार

कोरबाः गार्बेज फ्री सिटी स्टार रैकिंग में नगर पालिक निगम कोरबा को 3 स्टार रैंकिंग (3 star ranking) प्राप्त हुआ है. हालांकि छत्तीसगढ़ को ही अपनी कैटेगरी में देश में सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला है. जिसके कारण प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्तों और महापौर को दिल्ली बुलाया गया था. देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद व तत्कालीन आयुक्त एस जाएअर्धन ने नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से स्टार रैंकिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव दरिया भी साथ थे.

मार्च 2021 में आई थी टीम
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत गार्बेज फ्री सिटी की स्टार रैंकिंग (Star Ranking of Garbage Free City) के लिए मार्च 2021 में दिल्ली से आई सर्वेक्षण टीम ने नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा की गई गारबेज फ्री सिटी की दावेदारी का परीक्षण तथा जीरो ग्राउण्ड पर डायरेक्ट आब्जर्वेशन, नागरिकों के फीडबैक सहित अन्य बिन्दुओं पर सर्वेक्षण किया था. जिसके परिणाम सामने आए हैं. कोरबा को गार्बेज फ्री सिटी में 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है.

पिछले वर्षो में भी नगर निगम कोरबा द्वारा जी.एफ.सी. में स्टार रैंकिंग हेतु दावेदारी की गई थी किन्तु स्टार रैंकिंग प्राप्त नहीं हुई थी. निगम द्वारा जी.एफ.सी. के विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य करते हुए आम लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया. डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण का बेहतर रूप से संपादन कराया गया. साथ ही कचरे के समुचित प्रबंधन की दिशा में ठोस कार्य किए गए. परिणाम स्वरूप निगम को गारबेज फ्री सिटी का सम्मान प्राप्त हुआ. नागरिकों के फीडबैक में कुल 1500 अंक में से 1254 अंक प्राप्त हुआ.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: देश का सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़

पहले ही मिला ओडीएफ++
इसी प्रकार कोरबा ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस पहले ही प्राप्त कर चुका था, जिसके अंक भी इसमें जोड़े गए. वहीं, दिल्ली से आई टीम ने अपने डायरेक्ट आब्जर्वेशन में निगम द्वारा प्रस्तुत की गई दावेदारी एवं इस संबंध में निगम द्वारा किए गए कार्यो व तैयारियों को सही पाया. परिणाम स्वरूप निगम को जी.एफ.सी. में 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.