ETV Bharat / city

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव : संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों का मतदान जागरुकता अभियान

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 1:41 PM IST

खैरागढ़ विधानसभा के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में हिस्सा लेने की अपील की गई है. इसी कड़ी में संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने लोगों को मतदान के लिए जागरुक (Voting awareness campaign in Khairagarh) किया.

Voting awareness campaign in Khairagarh
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने जिला प्रशासन ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के बच्चों से सहयोग लिया. जिसके मद्देनजर स्टूडेंट्स की सहायता से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों ने योग मुद्रा में मतदान का संदेश दिया. नुक्कड़ नाटक और रंगोली बनाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया है. ताकि वोटिंग से पहले सभी लोग मतदान को लेकर जागरुक हो. वहीं जिस दिन मतदान हो उस दिन अपने मत का इस्तेमाल करके अपना फर्ज पूरा करें.

जिला प्रशासन ने दिए निर्देश : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव 12 अप्रैल को मतदान होना है. जिसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश और कुलपति खैरागढ़ विश्वविद्यालय पद्मश्री डॉ ममता चंद्राकर के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत हुई. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा वोट की आकृति में योग मुद्रा प्रदर्शित करते हुए मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक, गाने और रंगोली बनाकर भी छात्र छात्राओं ने मतदान करने की लोगों से अपील की है.

ये भी पढ़े- भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव आज खैरागढ़ में करेंगे जनसभाएं

योग मुद्रा में वोटिंग का संदेश : खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसरों की उपस्थिति में योग की मुद्रा में वोट की आकृति (Voting message in yoga posture in khairagarh) बनाई. साथ ही रंगोली नुक्कड़ नाटक और जीत के माध्यम से भी लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक किया. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा कई तरह के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं . मतदान करने के लिए लोगों को संदेश दिया जा रहा है. खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव में मतदान 12 अप्रैल को और मतगणना 16 अप्रैल को होनी है जिसको लेकर मतदान करने लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.