ETV Bharat / city

International Yoga Day 2022: कवर्धा के भोरमदेव मंदिर परिसर में होगा राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:09 AM IST

Program on Yoga Day in Kawardha: कवर्धा के भोरमदेव मंदिर परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 2000 लोग एक साथ योग करेंगे. आजादी की 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के 75 ऐतिहासिक, पुरातत्विक स्थलों में कवर्धा का भी चयन हुआ है.

International Yoga Day 2022
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022

कवर्धा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2022 को इस बार छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरात्ताविक, धार्मिक, एवं पर्यटन महत्व के स्थल भोमदेव मंदिर परिसर के पास होगा. भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की तरफ से छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर को शामिल किया गया है. यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. जिसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग की मंत्री रेणुका सिंह होगी. (International Yoga Day at Bhoramdev Temple Complex)

योग दिवस पर बारिश को लेकर वॉटरप्रूफ तैयारी: कवर्धा में योग दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने रविवार को भोरमदेव महोत्सव स्थल में तैयारियों का निरीक्षण किया. कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने भी आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. मौसम और बरसात की स्थिति को देखते हुए योग करने वालों को पानी से बचाने डोम और वाटरपु्रफ की व्यवस्था की जा रही है.

75 पर्यटनस्थलों में भोरमदेव शामिल: आजादी की 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देशभर के 75 पर्यटन स्थानों का चयन किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है. योग कार्यक्रम भोरमदेव परिसर में सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. जिसमे जिले के सभी लोग शामिल हो सकते हैं. योग में शामिल होने के लिए सभी को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. (National level yoga program in Chhattisgarh)

भोरमदेव परिसर में सुबह 5.30 से 6.00 बजे तक प्रतिभागियों को उपस्थित होना है. 6 बजे से 6.40 तक मुख्य अतिथि का भाषण होगा. 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे. बजे से 7.45 तक योगा कार्यक्रम संचालित होगा. 7.46 को राष्ट्रगान और 7.48 को कार्यक्रम का समापन होगा. राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस के कैडेड, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, योगा संस्था, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिक, जिले के विशिष्ट जन, अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक शामिल हो सकते है. लगभग 2 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. योगाभ्यास के लिए योग गुरु और 20 योगा शिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिसके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.