ETV Bharat / city

कवर्धा में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:13 PM IST

कवर्धा में बारिश एक नन्हीं बच्ची के लिए मौत लेकर आई. जिले में कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है. ग्रामीण इलाकों के कच्चे मकान बारिश के कारण ढहने लगे हैं. बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान दीवार गिर गई. दीवार गिरने से बच्ची की मौत हो गई.

child dies due to wall collapse in kawardha
कवर्धा में दीवार गिरने से बच्ची की मौत

कवर्धा में लगातार बारिश के बाद गांव वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव में रहने वाले ग्रामीणों के कच्चे मकान बारिश से ढहने लगे हैं. जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है. शुक्रवार देर शाम बोड़ला ब्लॉक के कोसाटोला गांव में कच्चे मकान की दीवार ढह गई जिससे 3 साल की बच्ची की मौत हो गई. कबीरधाम में 12 अगस्त तक 786.8 मिमी बारिश हो चुकी है.

child dies due to wall collapse in Kawardha
मृतक बच्ची

खेलती हुई बच्ची पर गिरी दीवार: दर्दनाक घटना जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवनी खूर्द के आश्रित ग्राम कोसाटोला की है. शुक्रवार शाम तीन साल की बच्ची दूसरे बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और बच्ची उसके नीचे दब गई. ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी का समय होने के कारण परिवार के ज्यादातर लोग खेत में रहते हैं. दीवार गिरने के बाद दूसरे बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिससे बाद परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को बाहर निकाला. बुरी तरह घायल बच्ची को एंबुलेंस की मदद से बोड़ला स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

1 जून से 12 अगस्त तक प्रदेश के जिलों में बारिश के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 12 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 762.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 1915.5 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 316.2 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 914.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 367.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सूरजपुर जिले में 451.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 405.4 बारिश हुई है. रायपुर में भी कुछ खास बारिश नहीं हुई है. अब तक 579.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.