टीएस सिंहदेव ने बस्तर को दी करोड़ों की सौगात

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:53 PM IST

TS Singh Dev visits Bastar

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव तीन दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे हैं. अपने दौरे के दौरान वे मेडिकल कॉलेज को नए भवन के भूमि पूजन के साथ ही मेडिकल स्टाफ से समीक्षा बैठक भी करेंगे.

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे (TS Singh Dev visits Bastar) हैं. जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में सिंहदेव ने बस्तर संभागवासियों को लगभग 12 करोड़ 65 लाख रुपए के 14 विकास कार्यों की सौगात दी.

बस्तरवासियों को करोड़ों की सौगात: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस अवसर पर 7 करोड़ 35 लाख रुपए के 8 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 30 लाख रुपए के 6 कार्यों का लोकार्पण किया. इसमें मेडिकल कॉलेज परिसर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ट्रामा सेन्टर भी शामिल है. इसके अलावा बस्तर जिले में विकासखंड बकावंड के ग्राम पाथरी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा में हमर लैब निर्माण, कुम्हारपारा और धरमपुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. जिला दंतेवाड़ा में 02 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से आयुष पाॅली क्लिनिक और 74 लाख से अधिक राशि से जिला अस्पताल परिसर में 20 बिस्तर का आईसोलेशन वार्ड का निर्माण, जिला बीजापुर के विकासखंड उसुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 37 लाख रूपए की लागत से 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का निर्माण का भूमिपूजन किया.

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव तीन दिवसीय बस्तर दौरा

स्वास्थ्य मंत्री ने शासकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं भी देखी. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, डेंगू वार्ड, नवजात शिशु वार्ड, गहन चिकित्सा कक्ष का अवलोकन कर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मंत्री ने मरीजों की कुशलक्षेम की भी जानकारी ली. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मॉडल वैक्सीनेशन कक्ष का भी शुभारंभ किया

"ग्रामीणों का उचित ईलाज करना सरकार की जिम्मेदारी": जगदलपुर पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीएस सिंहदेव ने सुकमा जिले के रेगड़गट्टा में 2 से 3 वर्षों में लगातार हो रही 62 आदिवासियों की मौत पर सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि "इस गांव में किस कारण से मौत हो रही है, इसका पता मेडिकल स्टाफ के द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों का उचित ईलाज करना सरकार की जिम्मेदारी है." इसके अलावा मंत्री ने दंतेवाड़ा में हुए 2 आदिवासियों की मौत पर उनके परिवार को ढाढ़स बांधने और उनकी आत्मा को शांति मिलने की बात कही. साथ ही पीड़ित मरीजों को बेहतर उपचार देने की बात कही है.


स्वास्थ्य मंत्री बस्तर के व्यापारियों के साथ करेंगे चर्चा: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "अपने दौरे के दौरान वे बस्तर के व्यापारियों के साथ भी चर्चा करेंगे. उनकी GST संबंधी समस्या पर विचार विमर्श करेंगे." इसके अलावा मंत्री कल बस्तर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.