ETV Bharat / city

बस्तर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, लोगों को गर्मी से मिली राहत

author img

By

Published : May 31, 2020, 2:48 PM IST

बस्तर में रविवार को मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला. तेज बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि ने तपती जमीन को राहत दे दी. वहीं लोगों को नवतपा की गर्मी से रात मिली है.

rain in barish
बस्तर में बारिश

दंतेवाड़ा: नवतपा शुरू होने के बाद बस्तर में पहली बारिश हुई. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं कई जगहों में तेज आंधी के साथ ओले भी पड़े. कई घंटे की गरज-चमक ने तपती धरती को राहत तो पहुंचा दी, लेकिन बीमारियों का अंदेशा भी साथ ले आई.

कोरोना महामारी की वजह से शासन-प्रशासन अलर्ट है. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. बारिश आते ही लोगों में बीमारियां होने की आशंका बढ़ जाती है. कोरोना संकट से बचन के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

बारिश ने बर्बाद कि किसानों की फसल

पूरे प्रदेश में बीते दिनों बदले मौसम की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ. बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की फसलों क बर्बाद कर दिया. वहीं सब्जी की फसलें भी बर्बाद हो गई. इसकी वजह से किसानों को उनकी लागत की राशि मिलना भी अब मुश्किल लग रहा है.

पढ़ें- अंबिकापुर: मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों पर सख्त प्रशासन, 10 हजार का वसूला जुर्माना

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.