मॉनसून में ना हो किसी की डायरिया से मौत, ऐसे की है स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:33 PM IST

health-department-alert-regarding-diarrhea-in-bastar

बारिश के दिनों में बस्तर में सबसे ज्यादा पीने के पानी की समस्या होती (Health department alert regarding diarrhea in Bastar) है. जिसके कारण पहुंचविहीन गांवों में डायरिया का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे इलाकों में टीमों को अलर्ट किया है.

जगदलपुर : बस्तर में बारिश शुरू होने के साथ ही दूरस्थ और पहुंचविहीन इलाकों में डायरिया का खतरा बढ़ने लगता है. प्रतिवर्ष डायरिया की वजह से कई लोगों को इलाज नहीं मिलने से मौत हो जाती है. ग्रामीण इलाकों में लोग अपेक्षाकृत जागरूक नहीं हैं. इसके कारण डायरिया के दौरान उचित इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचते हैं. पीड़ित होने वालों में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होते हैं. इसे ही ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 21 जून से 5 जुलाई तक डायरिया पखवाड़ा मनाना शुरू किया(Diarrhea fortnight started in Bastar)है.

मॉनसून में ना हो किसी की डायरिया से मौत

डायरिया पखवाड़े का क्या है मकसद : इसके तहत ब्लॉक स्तर पर गठित टीम घर-घर दौरा कर लोगों को ओआरएस के पैकेट बांट रहे हैं. विशेष तौर पर आंगनबाड़ी से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डायरिया के हर मरीज पर नजर रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. कई क्षेत्रों में ऐसे मामले भी सामने आए हैं. लेकिन हालात फिलहाल नियंत्रण में (Diarrhea problem in Bastar)हैं.

ये भी पढ़ें -डायरिया से हो रही मौतों के बाद ई कोलाई और विब्रियो कोलरा वायरस की पुष्टि

डायरिया को लेकर प्रशासन अलर्ट : अधिकारियों का कहना है कि ''लगातार डायरिया को लेकर गांव स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिससे किसी भी तरह की आपात स्थिति निर्मित ना हो. बस्तर के लोहंडीगुड़ा और बास्तानार एवं दरभा विकासखंड में सबसे ज्यादा डायरिया के मामले सामने आते रहे (Health department teams formed in unreachable villages of Bastar) हैं. यह इलाके अपेक्षाकृत पहुंच विहीन नक्सल प्रभावित और बाढ़ प्रभावित होते हैं. इसलिए इन इलाकों में विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.