ETV Bharat / city

जगदलपुर में सीएम भूपेश बघेल क्यों बन गए खिलाड़ी ?

author img

By

Published : May 26, 2022, 1:29 PM IST

Updated : May 27, 2022, 1:02 PM IST

जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फीफा अप्रूव्ह सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड (FIFA approved synthetic football ground ) का लोकार्पण किया. इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई गई है.

FIFA approved synthetic football ground inaugurated in Jagdalpur
सीएम भूपेश का जगदलपुर दौरा

जगदलपुर : बस्तर दौरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के पहले फीफा अप्रूव्ह सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रेक (FIFA approved synthetic football ground inaugurated in Jagdalpur) का उद्घाटन किया है. प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम को फीफा ने अंतर्राष्ट्रीय मानक का प्रमाण पत्र जारी किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में 56 करोड़ 42 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. भुवनेश्वर की आरडोर फुटबॉल अकादमी का बस्तर जिला फुटबॉल संघ और बस्तर जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया है.

फीफा अप्रूव्ह सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का लोकार्पण

स्टेडियम में और क्या सुविधाएं : इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इंदिरा स्टेडियम (Priyadarshini Indira Stadium in Jagdalpur) में धावकों के साथ दौड़ लगाई. साथ ही फुटबॉल पर किक लगाया, बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल भी खेला. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने टेनिस का खेल भी खेला. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई.

जिम की भी सुविधा : इसके पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जगदलपुर के प्रियदर्शिनी स्टेडियम में जिम का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने बजरंग बली का पूजन करते हुए. उनके छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके नारियल फोड़कर जिम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने जिम के कार्डियो सेक्शन में ट्रेडमिल, क्रॉस ट्रेनर, एब्डोमिनल रेंज और ट्विस्टर का अवलोकन भी किया. वेट लिफ्टर सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री के सामने वेट लिफ्टिंग स्नैच का प्रदर्शन किया.

क्यों किया गया है स्टेडियम का निर्माण : मुख्यमंत्री ने बस्तर के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ''बस्तर के राष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेल तो खेलते ही थे अब उनके खेल को बढ़ावा देते हुए जगदलपुर में सभी प्रकार के खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमें बच्चे अपना हुनर को निखार पाएंगे. अब बस्तर के बच्चे राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे इसके अलावा वे ओलंपिक में भी अपना स्थान बनाए और बस्तर का नाम ऊंचा करें.''

बच्चों से साथ की मुलाकात : स्टेडियम में सुविधाओं के लोकार्पण के समय सीएम भूपेश से मिलने के लिए बच्चों की टोली भी आई. बच्चों ने सीएम भूपेश को देखते ही दौड़ लगाई. इस दौरान सीएम ने कहा कि 'ये आ गए मेरे सच्चे दोस्त'.बच्चों के साथ सीएम भूपेश ने स्टेडियम का चक्कर भी लगाया.साथ ही साथ उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया.


सीएम ने शतरंज भी खेला: सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों के साथ शतरंज भी खेला. चेस के स्टेट प्लेयर्स बच्चों के बीच चल रहे गेम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक पहुंचे और बच्चों से कहा कि आप तो मुझे देखने लगे, आपका ऊंट तो गया लेकिन कोई परेशानी नहीं, वजीर आगे बढ़ा सकते हो. सीएम भूपेश बघेल का यह अंदाज देख शतरंज के खिलाड़ी बच्चे काफी खुश हुए

Last Updated : May 27, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.