ETV Bharat / city

जगदलपुर में चरणबद्ध तरीके से कोरोना जांच की प्रक्रिया दोबारा शुरू

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:52 PM IST

जगदलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शहर में चरणबद्ध तरीके से कोरोना जांच की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है.

Corona test process resumed in jagdalpur
कोरोना जांच

जगदलपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन शहर में कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी जिलेवासियों का कोरोना टेस्ट करने की तैयारी कर रही है. जिससे की कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. बीते 5 दिनों में 125 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए शहर के पूरे 48 वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट करा रहा है.

कोरोना से जंग जारी है

पढ़ें- कोरोना काल में रोजगार देने में अव्वल कोरिया, 6 हजार 932 परिवारों को मिला निशुल्क मनरेगा जॉब कार्ड

चरणबद्ध तरीके से वार्डों और मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को तत्काल अस्पताल भेजकर उपचार करने के साथ कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. लोगों के सैंपल लेने का काम किया जा रहा है

निगम की जांच प्रक्रिया में शहर के आड़ावाल, शिव मंदिर वार्ड, सुभाष वार्ड जैसे बड़े वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घूम रही है. इन वार्डो को कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां जांच शुरू कर दिया गया है. सभी वार्डों को 1 दिन के लिए ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, लेकिन शहर के बड़े वार्डों को 2 या 3 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरे वार्ड वासियों की कोरोना जांच की जा रही है. आयुक्त ने कहा है कि निगम प्रशासन प्रयास कर रहा है कि कैसे भी इस कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान होकर उनका सही समय पर इलाज हो सके.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.41% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर226146001
बिलासपुर148014544
दुर्ग142018852
राजनांदगांव139215247
बालोद10606850
बेमेतरा3703587
कबीरधाम2914826
धमतरी5006022
बलौदाबाजार7606916
महासमुंद7705838
गरियाबंद2203368
रायगढ़165117961
कोरबा174012848
जांजगीर-चांपा111215296
मुंगेली1903498
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही80770
सरगुजा8905738
कोरिया603667
सूरजपुर5204146
बलरामपुर1302633
जशपुर3702559
बस्तर1207123
कोंडागांव4204200
दंतेवाड़ा4005446
सुकमा1503581
कांकेर2405254
नारायणपुर101861
बीजापुर1603789
अन्य3 0377
टोटल18798232835
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.