डीआरजी नारायणपुर की बड़ी कामयाबी, बुकिंगतोर नक्सल हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2022, 6:34 PM IST

Updated : May 11, 2022, 7:40 PM IST

Bookingtor Naxal attack mastermind arrested

नारायणपुर पुलिस ने बुकिंगतोर नक्सली हमले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया (Bookingtor Naxal attack mastermind arrested ) है. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. इस मामले में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

नारायणपुर : नारायणपुर पुलिस को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता (Big success of DRG Narayanapur) मिली है. नारायणपुर डीआरजी बल की टीम सर्चिंग पर निकली थी. यह टीम सर्चिंग करते हुए बेचा से हितुलवाड़ की ओर आगे बढ़ रही थी. हितुलवाड़ के जंगल में कुछ लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे. जिसे डीआरजी बल ने घेराबंदी करके पकड़ा. तीनों से कड़ी पूछताछ की गई. उन्होंने खुद को नक्सली बताते हुए नक्सली गतिविधियों में शामिल होना बताया.

आईईडी लगाकर करते थे ब्लास्ट : दो नक्सली मनीराम दर्रो उर्फ रंजीत और रामधर कोर्राम उर्फ रायसिंह ने 23 मार्च 2021 को कैम्प कडेनार और कन्हारगांव के बीच बुकिंगतोर पुलिया के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल होना स्वीकार (Bookingtor Naxal attack) किया. इन दोनों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से घटना स्थल पर कई आईईडी लगाकर रखा था.

हितुलवाड़ के जंगलों से आईईडी बरामद : बुकिंगतोर में एक आईईडी को ब्लास्ट कर पुलिस बस को उड़ाया गया था. बाकी आईईडी ब्लास्ट नहीं हो पाये थे. पुलिस पार्टी के जाने के बाद अगले दिन दोनों आरोपियों ने घटना स्थल से आईईडी निकालकर हितुलवाड़ के जंगल में छिपाया था .

नक्सलियों की निशानदेही पर बम बरामद : पुलिस पार्टी ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हितुलवाड़ के जंगल से एक कुकर आईईडी बम, करीब 5 किलो डेटोनेटर, लाल और काले कलर का बिजली वायर जब्त किया. दोनों आरोपियों को थाना छोटेडोंगर में दर्ज मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - जानिए नारायणपुर बुकिंगतोर नक्सली हमले का पूरा अपडेट

कब हुई थी बुकिंगतोर की घटना : बुकिंगतोर बम ब्लास्ट एक बड़ी नक्सल घटना (Bookingtor Naxal attack) थी. इसमें 5 जवान शहीद हुए थे. घटना के बाद से ये दोनों आरोपी फरार थे. पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. भगत कोर्राम उर्फ बल्कु कोर्राम ने अप्रैल 2020 और 1 दिसम्बर 2021 को कडेमेटा-कडेनार के बीच रोड निर्माण और पुलिया निर्माण को ध्वस्त करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है. नक्सलियों को थाना छोटेडोंगर में केस दर्ज कर नारायणपुर कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated :May 11, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.