जगदलपुर निगम में सामान्य सभा बुलाने की मांग, बीजेपी ने किया घेराव

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 4:00 PM IST

जगदलपुर निगम में सामान्य सभा बुलाने की मांग

जगदलपुर निगम में सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाए जाने से भाजपा पार्षद नाराज हैं. नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने सत्ता पक्ष को घेरा (bjp councilor gheraoed jagdalpur municipal) और विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया है.Jagdalpur latest news

जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल व नगर मंडल ने नगर निगम कार्यालय (Jagdalpur Municipal Corporation office ) का घेराव किया और निगम में सामान्य सभा शीघ्र आहूत करने निगम अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा (bjp councilor gheraoed jagdalpur municipal) है. नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि ''सामान्य सभा को हुए छह माह बीत चुके हैं. आज तक सामान्य सभा नहीं बुलाना गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है. नगर निगम में विकास कार्यों और शहर की समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा कराने की लगातार अनदेखी की जा रही है.''

जगदलपुर निगम में सामान्य सभा बुलाने की मांग, बीजेपी ने किया घेराव

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''महापौर सफीरा साहू और अध्यक्ष कविता साहू के सत्तारूढ़ होने के बाद से ही कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, निगम एक्ट के पालन में घोर लापरवाही करना, जनता के प्रश्नों से बचने, विकास की चर्चाओं से दूरी बनाकर बहानेबाज़ी की जा रही है. शुरुआती 2 साल कोरोना संकट के नाम पर सामान्य सभा को टाला गया और अब सत्ता की दादागिरी करते हुए नियम विरूद्ध सामान्य सभा नहीं की जा रही है.''

सर्वे को लेकर बीजेपी नेता नाराज : नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे (Leader of Opposition Sanjay Pandey) ने कहा ''आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वे सूची का अनुमोदन किया जाना था. इतने गंभीर विषय को भी कूटरचना करते हुए महापौर परिषद में प्रस्ताव लाए बिना, सामान्य सभा में पेश किया. यह मात्र गलती नहीं थी. बल्कि यह कूटरचना जानबूझकर की गई थी. विपक्ष की सजगता के कारण न केवल यह प्रस्ताव फ़ेल हो गया बल्कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की सूची में जो अपात्र लोग शामिल किए गए थे, उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया गया.''

निगम कई कामों में है पिछड़ा : पूरे प्रदेश में यह अत्यंत गंभीर विषय की सूची का अनुमोदन हो गया, लेकिन निगम जगदलपुर में आज दिनांक तक आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की सूची का अनुमोदन नहीं होने के कारण, उन्हें बड़े लाभ से वंचित कर दिया गया है. यूं तो अध्यक्ष कविता साहू ने सामान्य सभा की मिनट्स में सात दिवस का अल्टीमेटम देकर सूची को सुधारने फ़रमान जारी किया था लेकिन अब वह फ़रमान घोर लापरवाही तथा गंदी राजनीति की भेंट चढ़ गया. आज दो महीने से भी अधिक समय बीतने के बाद भी सामान्य सभा नहीं बुलाई गई है.

निगम में नहीं हो रहे विकास कार्य : संजय पांडेय ने कहा कि ''नगर निगम जगदलपुर विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जनहित के कार्य पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यह नगर निगम केवल भ्रष्टाचार में ही सबसे आगे है. विकास कार्यों को लेकर गिनती की जाए तो पूरे छत्तीसगढ़ में पीछे से पहले स्थान पर जगदलपुर नगर निगम होगा.''Jagdalpur latest news

Last Updated :Sep 17, 2022, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.