ETV Bharat / city

जगदलपुर में चिंतन शिविर से पूर्व मां दंतेश्वरी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:34 PM IST

भविष्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में पार्टी स्तर पर वृहत रणनीतियां बनने लगी हैं. पार्टी के एजेंडा और विकास नीतियों से जनता को रूबरू करने की दिशा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम दिया जा रहा है. जीत की राह आसान बनाने की दिशा में बस्तर के जगदलपुर में बड़ी संख्या में भाजपाई एकत्रित हुए.

Veteran BJP leaders reached the court of mother Danteshwari to offer pra
मां दंतेश्वरी के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता

दंतेवाड़ाः चिंतन शिविर को लेकर भाजपा तैयारी में जुटा है. इस शिविर को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि इस चिंतन शिविर में भाजपा के प्रदेश स्तर के आला नेता जगदलपुर में जुटना शुरू कर दिए हैं.

जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आदि मां दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा में सबसे पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अनूपपुर दौरा

कार्यकर्ताओं में दिखा भारी जोश

इक मौके पर प्रदेश स्तर पर बड़े नेताओं की उपस्थिति देखकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला. बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पार्टी की पैठ कमजोर रहने की वजह से इस बार बस्तर जिले के जगदलपुर को वृहद कार्यक्रम के लिए चुना गया है. हाल के दिनों में कांग्रेस की पकड़ प्रदेश में ढ़ीली करने की दिशा में भाजपा की ओर से कई प्रदर्शन भी हो चुके हैं. ऐसे में पहली बार जगदलपुर में होने वाले चिंतन शिविर को पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस के वोट बैंक पर बड़ी सेंध के रूप में देख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.