ETV Bharat / city

पर्यटन नेटवर्क में बस्तर को एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवॉर्ड

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:49 AM IST

भारत के सबसे बड़े पर्यटन नेटवर्क में बस्तर को एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवॉर्ड मिला. इससे पहले भी बस्तर को पर्यटन के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं.

Travel and Tourism Fair Hyderabad
बस्तर को एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवॉर्ड

जगदलपुर: बस्तर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. हैदराबाद में आयोजित देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में बस्तर को 'एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन अवॉर्ड' मिला है. बस्तर को ये अवॉर्ड पर्यटन समूह के आत्मविश्वास में वृद्धि, पर्यटकों के साथ व्यवहार और पर्यटन के मूल्य को समझने के लिए दिया गया है. फेयर में लगाए गए स्टाल्स में बस्तर के स्टॉल की जमकर तारीफ की गई. विशेषकर बस्तर का हस्तशिल्प आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा. स्टॉल्स में लगाए सभी हस्तशिल्प प्रोडेक्ट बिक गए.


बस्तर को मिला 'द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन' अवॉर्ड


बस्तर को एक्सलेंस इन प्रोमेसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवॉर्ड: तीन दिवसीय फेयर में पर्यटन अधिकारी राम नारायण तिवारी, भावना श्रीवास्तव, बुशरा अली सिद्दीक़ी, ट्रेवल बस्तर की पर्यटन प्रबंधक रोहिमा रवीना पॉल, अनएक्सप्लोर्ड बस्तर के जीत सिंह आर्य, आदर्श वर्मा, पर्यटन समिति के कुलमन नाग, उमेश बघेल, शन्नु बेंजामी, सुशीला नाग, परमेश्वरी ठाकुर, बिमला यादव शामिल हुए. इस फेयर में प्रदर्शकों, टूर ऑपरेटरों, होटल संचालकों और पर्यटन विभाग के साथ पर्यटन विकास पर चर्चा की गई, इस दौरान प्रदर्शकों के साथ विचार साझा किए गए. इसके साथ ही स्टाल्स को आम नागरिकों के लिए खोला गया. जहां वे बुकिंग, पैकेज आदि की जानकारी ले सकते थे.

तीसरे दिन बस्तर से आए अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही हैदराबाद के पर्यटन स्थल घुमाए गए. जिनमें गोलकोंडा किला, सालार जंग संग्रहालय, हुसैन सागर, चारमीनार शामिल हैं. इस दौरान पर्यटन समूह ने स्थानीय एवं विदेशी पर्यटकों के साथ विचार विमर्श किया. फेयर में पर्यटन समिति के सदस्यों ने अपने पर्यटन स्थलों के संबंध में पूरे आत्मविश्वास के साथ जानकारी साझा की.

साल 2021 में बस्तर को मिला द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन अवॉर्ड: इससे पहले साल 2021 में भी बस्तर को टूरिज्म में अवॉर्ड मिल चुका है. सितंबर में कोलकाता में आयोजित देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में बस्तर को 'द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन' अवॉर्ड ( Most Promising New Destination award) से सम्मानित किया गया था. सीएम भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन विभाग (tourism department chhattisgarh) के सभी अधिकारियों और बस्तर जिला प्रशासन को बधाई दी थी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने और बस्तर की कला संस्कृति को पर्यटन नक्शे पर पर उभारने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है. बस्तर अंचल के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है. बस्तर में पर्यटन रोजगार ट्रेनिंग, पर्यटक ट्रेकिंग, रैपलिंग, पैरामोटर, कैंपिंग, बस्तरिया व्यंजनों की उपलब्धता, टूरिस्ट गाइड सुविधा, STF कैम्प, कोसारटेंडा बांध, इको रिसोर्ट समेत कई पर्यटक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.