ETV Bharat / city

जगदलपुर: मुफ्त अमृत नमक की कालाबाजारी, 20 हजार जुर्माना और FIR दर्ज

author img

By

Published : May 14, 2020, 11:35 AM IST

Updated : May 14, 2020, 11:48 AM IST

जगदलपुर में सरकारी नि:शुल्क अमृत नमक की कालाबाजारी और अधिक दाम पर नमक बेचने की शिकायत पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. प्रशासन ने दुकान से 15 क्विंटल नि:शुल्क नमक जब्त किया है. दुकानदार पर 29 हजार का जुर्माना और FIR दर्ज की गई है.

20 thousand fine and FIR for black marketing of government free salt in Jagdalpur
निशुल्क अमृत नमक की कालाबाजारी

जगदलपुर: कोरोना वायरस के कहर और लॉकडाउन की वजह से गरीब और जरूरतमंद लोगों की कमर टूट गई. पूरा देश वायरस के कहर से जूझ रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है. लगातार लोगों की मदद की जा रही है.

20 thousand fine and FIR for black marketing of government free salt in Jagdalpur
दुकानदार पर 20 हजार का जुर्माना और FIR

ऐसे वक्त में भी राशन और जरूरी सामानों की कालाबाजारी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं नमक जैसी जरूरी और कम कीमत के सामान को भी कालाबाजारी कर अधिक दाम में बेचा जा रहा है और सरकार की तरफ से पीडीएस के तहत दी जाने वाले नि:शुल्क नमक की कालाबाजारी की जा रही है. जगदलपुर में नमक की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने टीम गठित की है. टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के प्रतापगंज पारा में छापेमार कार्रवाई की. इस छापेमारी में पता चला कि पापाराव सॉल्ट ट्रेडर्स सरकारी नमक का भंडारण कर रहा है और एमआरपी रेट से ज्यादा दर पर नमक बेच रहा है.

दुकानदार पर लगा 20 हजार का जुर्माना

शिकायत सही पाए जाने पर प्रशासन ने 10 हजार जुर्माना और साफ-सफाई नहीं रखने के लिए दुकानदार पर 10 हजार की चालानी कार्रवाई की. साथ ही इस दुकान में पीडीएस के शासकीय नि:शुल्क अमृत नमक की कालाबाजारी कर भंडारण किया गया 15 क्विंटल नमक जब्त कर लिया गया. साथ ही केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सीमा पर फंसे झारखंड के मजदूर, सरकार से लगाई मदद की गुहार

शासकीय नि:शुल्क अमृत नमक की कालाबाजारी

इधर पुलिस ने पापाराव सॉल्ट ट्रेडर्स के संचालक गोविंदराव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं शासन के निर्देश के अनुसार खाद्य विभाग, निगम आमला और पुलिस की टीम नमक के कालाबाजारी को लेकर लगातार शहर में जांच कर रही है.

Last Updated : May 14, 2020, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.