ETV Bharat / city

दुर्ग में दुःखद घटनाः सड़क हादसे में 3 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:39 PM IST

दुर्ग के डोंगरगढ़ से माता बम्लेश्वरी का दर्शन (Darshan of Bamleshwari) कर वापस रायपुर लौट रही कार भीषण हादसे (car accident) का शिकार हो गई. जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही असमय मौत (Three people died on the spot) हो गई और सात लोग गंभीर तरीके से जख्मी हो गए.

sad incident in fort
दुर्ग में दुःखद घटना

दुर्गः डोंगरगढ़ से माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रही कार भीषण हादसे का शिकार (car accident) हो गई. दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए ब्रिज (bridge) से नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत (Three people died on the spot) हो गई. वहीं, 7 लोग घायल (7 people injured) हो गए हैं. जिसमें 2 गंभीर रूप से घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.

दुर्ग में दुःखद घटना

मुख्यमंत्री ने दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. डोंगरगढ़ से रायपुर जाने वाली एक में 8 लोग सवार थे. सभी लोग डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी माता (Maa Bamleshwari Mata at Dongargarh) का दर्शन कर रायपुर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान कार अंडर ब्रिज उरला (Under Bridge Urla) में कंट्रोल से बाहर होकर ब्रिज के नीचे गिर गई.

दुर्ग मोहन नगर प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि घटना सुबह 6 से 7 बजे के आसपास की है. सभी अश्ववनी नगर रायपुर की रहने वाले हैं. सफारी गाड़ी में डोंगरगढ़ से दर्शन के लिए गए थे. लौटते समय उरला के पास गाड़ी रैलिंग को तोड़ते हुए लगभग 25 फीट ऊंचा बाईपास रोड (Bypass Road) से नीचे जा गिरी. इस हादसे में चालक पुरेन्द्र साहू समेत मॉर्निंग वॉक कर रहे दो राहगीरों समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई. वहीं 7 लोग घायल थे.

रायपुर के महिला थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट

सुबह-सुबह चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती (district hospital admit) कराया गया है. पुलिस ने दोनों मृतक राहगीरों रोशन सोनी और अविनाश ताम्रकार रामनगर उरला के रूप में बताया है. मृतक रोशन सोनी जिला न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था जो रोजाना की तरह अपने दोस्त अविनाश के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए गया था. घटना ड्राइवर को झपकी आने से होने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.