ETV Bharat / city

तीन बच्चों के चोरी की अफवाह से रात भर मचा हड़कंप

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:50 PM IST

Child theft rumor stirred up in Bhilai भिलाई वैशालीनगर थाना क्षेत्र शहर में एक बार फिर बच्चा चोरी की अफवाह से रात भर हड़कंप मचा रहा. तीनों बच्चों को आज सुबह भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. पूछताछ में बच्चों ने गुरुवार को घर से निकलकर घूमने के इरादे से ट्रेन में बिलासपुर चले जाने की जानकारी दी है. बच्चों के सकुशल मिलने के बाद रात भर परेशान रहे पालकों ने राहत की सांस ली.

Child theft rumor stirred up in Bhilai
चोरी की अफवाह से रात भर मचा हड़कंप

भिलाई: सुपेला फरीद नगर और रामनगर के तीन बच्चे गुरुवार से गायब थे. तीनों बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं. इसमें शहीद भगत सिंह वार्ड 19 शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर निवासी अभिनव तिवारी, गांधी कॉलोनी फरीद नगर का चंदन साहू और मुरुम खदान फरीद नगर निवासी गौरव पाठक शामिल है. ये तीनों गुरुवार को अचानक गायब हो गए. दिन भर की तलाश के बाद शाम को वैशाली नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह उड़ गई. Child theft rumor stirred up in Bhilai

बच्चा चोरी की अफवाह उड़ने के बाद परिजनों का हाल बेहाल था. हालांकि यह अफवाह ही निकली. शुक्रवार की सुबह तीनों बच्चों को भिलाई पावरहाउस रेलवे स्टेशन से सकुशल रेस्क्यू किया गया. जांच के दौरान वैशालीनगर पुलिस ने तीनों बच्चों की तस्वीरों को अलग अलग माध्यम से वायरल किया. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ थानों में भी बच्चों की तस्वीरें भेजी गई. लगातार पतासाजी के बाद शुक्रवार की सुबह बच्चों की जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर तीनों बच्चों को किया गया रेस्क्यू: जीआरपी ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर बच्चों को देखा और उन्हें अपनी सुरक्षा में लिया. इसके बाद वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को रेस्क्यू किया. वैशालीनगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि ''बच्चों को रेस्क्यू कर पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों बच्चे बिलासपुर घूमने चले गए थे. हमने बच्चों की फोटो वायरल की थी. आज सुबह पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर तीनों बच्चों को रेस्क्यू किया गया. तीनों बच्चे सकुशल हैं और बच्चा चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई.''

डर ऐसा कि दूसरे पालक बच्चों को स्कूल से ले आए: तीन बच्चों के रात भर गायब रहने से फरीद नगर सहित रामनगर और कोहका क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह के सक्रियता की अफवाह तेजी से फैल गई. इससे उन पालकों में खासा डर देखने को मिला, जिनके बच्चे कम उम्र के हैं. बच्चा चोर गिरोह के डर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई पालक अपने छोटे बच्चों को स्कूल से वापस लेकर आ गए. जिन बच्चों का स्कूल दोपहर की पाली में लगता है, उन्हें परिजनों ने घर में कैद कर डाला था. बाद में जब गायब रहे तीनों बच्चों के सकुशल मिल जाने की बात पता चली तो लोगों ने राहत की सांस ली और इलाके का माहौल सामान्य हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.