ETV Bharat / city

दुर्ग में रूस यूक्रेन वॉर के नाम पर ठगी, तेरह लाख का लगाया चूना

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 6:52 PM IST

Cheated in the name of Russia Ukraine War in Durg
दुर्ग में रूस यूक्रेन वॉर के नाम पर ठगी

दुर्ग में रुस-यूक्रेन युद्ध (Russia ukraine war) के नाम पर 13 लाख की ठगी की गई है. इस मामले की शिकायत सुपेला थाने में दर्ज हुआ है.

दुर्ग : यूक्रेन और रूस के बीच की लड़ाई खत्म हो या ना हो.लेकिन जालसाजों ने अब इस युद्ध का सहारा लेकर लोगों को चूना लगाने का काम जरुर शुरु कर दिया है. ऐसा ही एक मामला भिलाई से सामने आया है. जहां पर एक व्यक्ति को रुस-यूक्रेन युद्ध के नाम पर 13 लाख रुपए का चूना लगा (Cheated in the name of Russia Ukraine War in Durg ) दिया गया. जालसाजों ने युवक को इतना ज्यादा अपने घेरे में ले रखा था कि उसे अपने ठगे जाने का एहसास बिल्कुल भी नहीं हुआ. युवक की जब तक आंख खुली तब तक वो 13 लाख डूबा चुका था.

क्या है पूरा मामला : भिलाई पांच रास्ता में रहने वाले युवक रवि कुमार साव को 2 फरवरी साल 2022 को मोबाइल में डेल्टा ट्रे़डिंग कंपनी के नाम से मैसेज आया. जिसमे एक नंबर था. नंबर पर कॉल करने पर शिवांश नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि वो डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी (Delta Trading Company in Durg)से जुड़कर हर माह 50 हजार से 1 लाख की इनकम कर सकते हैं. इसके बाद डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी का एप युवक से डाउनलोड करवाकर उसमे जालसाजों ने 50 हजार रुपए इनवेस्ट करा दिए. इसके तीन दिन बाद युवक के पचास हजार 53700 रुपए में बदल गए. जिसे कंपनी वालों ने विड्रॉल करवाया.

दुर्ग में रूस यूक्रेन वॉर के नाम पर ठगी

फायदा पहुंचाकर ठगी : 37 सौ रुपए के लाभ में रवि कुमार इतना खुश हो गया कि उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. लिहाजा एक दिन बाद महावीर पटेल नाम के शख्स ने रवि को कॉल किया और कहा कि वो रोजाना 5 से 7 फीसदी रकम कमा सकता है. लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसे इनवेस्ट करने होंगे. रवि को ट्रेडिंग कंपनी में यकीन था. लिहाजा उसने अपने पिता से 5 लाख 60 हजार रुपए मांगकर डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी के कनवर्टेड अकाउंट में आरटीजीएस कर दिए. एक दिन बाद महावीर ने रवि को कॉल किया और कहा कि कुछ पैसे जमा करने होंगे नहीं तो 5 लाख 60 हजार रुपए डूब जाएंगे. रवि डर गया और मकान के नाम लोन लेकर 4 लाख 70 हजार रुपए फिर ट्रांसफर कर दिए.

ये भी पढ़ें- दुर्ग में बैंक मैनेजर से ठगी मामले का खुलासा, गिरोह के चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

यूक्रेन-रूस वॉर पर लगाया चूना : जब रवि ने महावीर से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने रवि को बताया कि उसके पैसे रुस-यूक्रेन वॉर के कारण डूब गए हैं. रवि परेशान हो चुका था. ऐसे में 26 तारीख को डेल्टा कंपनी की तरफ से गौतम वाधवानी ने कॉल किया. इस कॉल में गौतम ने कहा कि यदि अपने पुराने पैसे चाहिए तो खाते को माइनस से निकालना होगा. कम से कम 3 लाख रुपए खाते में जमा करने पर सारे पैसे दिखने लगेंगे और आप पैसे विड्रॉल कर लेना. रवि को पैसे वापस पाने की आस जगी उसने जैसे-तैसे व्यवस्था करके 3 लाख रुपए खाते में डाल दिए. लेकिन ना तो खाता प्लस में आया और ना ही इसके बाद किसी का भी नंबर लगा.

पुलिस में शिकायत : जब तक रवि समझ पाता तब तक उसे 13 लाख 80 हजार रुपए का चूना लग चुका था.इसके बदले में जो उसे मिला वो था 3700 रुपए का फायदा. फिलहाल सुपेला पुलिस (Supela police station ) में मामला दर्ज होने के बाद दो बैंक अकाउंट और कॉल करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

Last Updated :Apr 19, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.