ETV Bharat / city

धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 11:37 AM IST

धमतरी के केरेगांव जंगल में हुई महिला की हत्या का राज खुल गया है. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की थी.

धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा,
धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा,

धमतरी : पुलिस ने केरेगांव थाना क्षेत्र के अमलीपारा घने जंगल में हुए महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया (Police disclosed the dead body found in Dhamtari ) है. महिला के पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि मृतिका सुरमा मंडावी की उसके पति टोमन मंडावी ने ही गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है. जिसकी वजह शराब है. शराब पीने के कारण उसकी पत्नी उससे रोजाना झगड़ा करती थी इसलिए टोमन ने पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया. आरोपी पति ने जंगल मे ही पत्नी से शारीरिक संबंध बनाया था. आपको बता दें कि सुरमा मंडावी की 22 अगस्त को हत्या की गई थी. 25 अगस्त को जंगल में लाश मिली थी. पुलिस ने 9 दिन बाद हत्या की गुत्थी सुलझाकर खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस हत्या की धारा के साथ आरोपी को जेल भेज दिया है.

धमतरी केरेगांव जंगल में मिली लाश का खुलासा,
कब का है मामला : धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमली पारा के जंगल (dead body found in Dhamtari Keregaon forest ) में एक अज्ञात महिला की शव मिला था. चेहरे में कीड़े लग जाने से शिनाख्त करना मुश्किल था. महिला देखने से नवविवाहिता लग रही थी और मृत्यु संदिग्ध था. अज्ञात महिला के लाश का थाना केरेगांव द्वारा मर्ग कायम कर लाश का मेडिकल कॉलेज रायपुर से पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसकी जॉच कर विवेचना की जा रही थी. मामले को सुलझाने के लिए धमतरी एसपी के निर्देशन में पुलिस की टीम तैयार की (Dhamtari crime news ) गई.

महिला की कैसे हुई पहचान : थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा मृतिका और आरोपी की आस पास के गांव में भी मुखबिर लगाकर पतासाजी की गई. जिससे महिला की पहचान सुरमा मंडावी पति टोमन लाल मंडावी उम्र 25 वर्ष विश्रामपुर के रूप में हुई. जिसकी शादी ग्राम अमलीपारा में वर्ष 2018 में हुई थी. पुलिस को टोमनलाल पर ही शक था. जो घटना के बाद से फरार था. पुलिस आरोपी को उनके मामा के घर कपरमेटा थाना गुरूर से पकड़कर लाई. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल किया

सुरमा मंडावी की पति ने की थी हत्या
सुरमा मंडावी की पति ने की थी हत्या
कैसे की गई हत्या : आरोपी ने बताया कि 22 अगस्त की सुबह आरोपी टोमन लाल मंडावी माडमसिल्ली से शराब पीकर घर वापस आया. जिस पर पत्नी सुरमा मंडावी बोली कि तुम रोज शराब पीकर आते हो मेरे साथ लड़ाई झगडा करते हो. इसी बात पर से नाराज होकर आरोपी अपने पत्नी सुरमा मंडावी के साथ विवाद किया था. आरोपी अपनी पत्नी को अपने घर अमलीपारा जाना है कहकर सायफनपारा माडमसिल्ली से मोटर सायकिल में बिठाकर निकला. आरोपी टोमन लाल मंडावी रास्ते में अपने पत्नी मृतिका को टॉयलेट जाने के बहाने मोटर सायकल को ग्राम जामपानी के जंगल में ले गया.जहां उसने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाया.इसके बाद गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. मृतिका के शव को अमलीपारा के बीहड़ जंगल में दो चट्टानों के बीच में छोड़कर आरोपी अपने मामा के घर में छिपा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर (husband turns murderer in Dhamtari ) लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.