ETV Bharat / city

5 एकड़ फसल मवेशी कर गए चट, पीड़ित किसान ने परिवार सहित आत्महत्या की दी धमकी

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:10 PM IST

धमतरी के एक किसान की फसल मवेशियों ने चर ली. लापरवाही के बाद भी चरवाहे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से दुखी किसान ने परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

Farmer with family
परिवार के साथ किसान

धमतरी: सलोनी गांव में किसान के 5 एकड़ खेत में खड़ी फसल को मवेशियों से चराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान ने फसल बर्बाद करने और प्रताड़ित करने का आरोप चरवाहों पर लगाते हुए इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है. किसान का आरोप है कि थाना में शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उस एसपी ऑफिस में गुहार लगानी पड़ी. किसान ने सुनवाई नहीं होने पर परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

पढ़ें-धमतरी: बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, अब तक 139 लोग कर चुके खुदकुशी

डूब प्रभावित क्षेत्र से किसान ओमप्रकाश साहू को सलोनी गांव में विस्थापित किया गया था. इस दौरान किसान को 18 एकड़ जमीन भी दी गई थी. किसान ने अपने 5 एकड़ के खेत में धान की फसल लगाई थी, इस फसल को कुछ चरवाहों ने मवेशियों से चरा लिया. किसान का आरोप है कि, जब उससे फसल बर्बाद का कारण चरवाहों से पूछा तो, चरवाहे ने आगे भी मवेशियों को उसके खेत पर चराने की बात कही. इन सब से परेशान होकर किसान ने इसकी शिकायत केरेगांव थाने में दर्ज कराई.

एसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

किसान का आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. परेशान किसान ने एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है. इस पर एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

आत्मदाह की दी चेतावनी

फसल बर्बाद होने की वजह से किसान परिवार परेशानी से जूझ रहा है. इसके साथ ही किसान को गांव के चरवाहे प्रताड़ित करने में लगे हैं. किसान ने बताया कि उसके घर में राशन नहीं है. पीड़ित किसान कार्रवाई नहीं होने की सूरत में परिवार समेत आत्महत्या की चेतावनी दी है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.