ETV Bharat / city

कांग्रेस का चिंतन शिविर बन गया है चिंता शिविर : रमन सिंह

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 7:39 PM IST

Raman Singh statement on Congress Chintan Shivir
कांग्रेस का चिंतन शिविर बन गया है चिंता शिविर : रमन सिंह

बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने चिंतन शिविर को चिंता शिविर बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल खड़े कर दिए.

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जिलेभर में अपने शीर्ष नेताओं और कार्यकर्ता के जरिए कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही है. बीजेपी केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिना रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने केंद्र सरकार की खूबियां गिनवाई.डॉ रमन सिंह ने कहा कि '' पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 साल के कार्यकाल को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का नाम दिया गया है. इन 8 सालों में हर वर्ग का विकास हुआ, पहले के शासन में कहा जाता था, जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब कहा जाता है, जो कभी नहीं हुआ वो मोदी के कार्यकाल में हुआ.''

कांग्रेस का चिंतन शिविर बन गया है चिंता शिविर : रमन सिंह

मोदी ने बढ़ाया देश का मान : रमन सिंह के मुताबिक ''मोदी नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है. बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं. किसानों गरीबो की आय बढ़ी है. लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत हुई है. देश की इकोनॉमी में परिवर्तन आया है, गरीबी की दर में कमी आई है, प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. विदेशी मुद्रा भंडार दोगुना हो गया. 6 लाख 53 हजार स्कूल खोले गए, एम्स खोले गए, देश भर में भारतमाला प्रोजेक्ट के जरिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. 3 लाख 25 हजार किमी सड़कों की मंजूरी दी गई. प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के साथ देने पर सड़कों के लिए 1 लाख करोड़ देने की बात कही है.''

राज्य सरकार पर साधा निशाना : पूर्व मुख्यमंत्री ने छग सरकार पर निशाना साधते हुए (Targeting the state government) कहा कि ''सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्री जीएसटी का रोना रोते हैं, लेकिन जीएसटी का फैसला जीएसटी काउंसिल करती है. इसके लिए केंद्र सरकार को दोष देना उचित नहीं है. पीएम आवास का लाभ छग के लोगों को नहीं मिल रहा, अमृत मिशन योजना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा.खाद को लेकर केंद्र सरकार ने सब्सिडी दी है.''

बाहरी राज्यसभा उम्मीदवार पर भी सवाल : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डर रमन सिंह ने भूपेश सरकार और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''राज्य सभा चुनाव के दौरान चुनाव के लिए टिकट देने की बारी आती है, तो दिल्ली और बिहार के लोगों को टिकट दिया गया. छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान की बात की जाती है, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं देता. बीजेपी आदिवासियों के साथ है, जो सत्ता में हैं वो साथ नहीं है.''


कांग्रेस का चिंतन शिविर नही चिंता शिविर : कांग्रेस के चिन्तन शिविर पर निशाना साधते (Raman Singh statement on Congress Chintan Shivir) हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है, प्रशांत किशोर ने कह दिया है, कि कांग्रेसियों को नहीं सिखाया जा सकता. चिंतन शिविर में चिंता बस हो रही है. कांग्रेस दो राज्य में सिमट कर रह गई है. कांग्रेस का चिंतन शिविर कांग्रेसियों के लिए चिंता शिविर बनकर रह गया है क्योंकि जल्द ही कांग्रेस पूरे देश से साफ हो जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.