ETV Bharat / city

विधायकों की बाड़ेबंदी पर धरमलाल कौशिक ने कसा तंज

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:32 PM IST

झारखंड के विधायकों के छत्तीसगढ़ में मेफेयर रिसॉर्ट रायपुर में रुकने पर प्रदेश में राजनीतिक पारा हाई है. पूर्व नेता प्रर्तिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसा है. कौशिक ने कांग्रेस के रिसॉर्ट पॉलिसी को फेल करार दिया है.

dharamlal kaushik took jibe at congress
धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर कसा तंज

गौरेला पेंण्ड्रा मरवाही: विधानसभा चुनाव के लगभग डेढ़ साल का समय बचा है. भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ रही है. झारखंड के विधायकों के मेफेयर रिसॉर्ट रायपुर में रुकने पर प्रदेश की राजनीतिक का पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भी छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. जिसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का संकल्प लिया है. शनिवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पेण्ड्रा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर हमला (dharamlal kaushik took jibe at congress) बोलते हुए कई मुद्दों पर घेरा है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा: 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को अब ज्यादा दिन भी नहीं बचे हैं. ऐसे में संगठन को मजबूत करने और सभी को रिचार्ज करने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. शनिवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक लेने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला आए. पेण्ड्रा में जिला भाजपा कार्यलय में बैठक में वे शामिल हुए. कौशिक ने रायपुर में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का संकल्प लिया है.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश का पलटवार: भाजपा ने 15 साल में 3 हजार स्कूल किए बंद, वो नहीं चाहते थे कि आदिवासी पढ़ें लिखें

धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर कसा तंज: रेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान रिसॉर्ट पॉलिसी (politics high on resort policy) पर कांग्रेस को आरोपों पर कौशिक ने कहा "कांग्रेस भाजपा से कुछ अच्छी चीजें भी सीखें, तो बेहतर है. बाहर के लोग आएं हैं. उन्हें हलवा पूरी खिलाया जा रहा है. प्रदेश कर्ज में डूब रहा है. पूरे विकास कार्य ठप पड़े हैं. आखिर किसके लिए सरकारी गाड़ियों में शराब पहुंचाई जा रही है. ये भाजपा की रिसॉर्ट पॉलिसी कभी नहीं रही है. इनकी रिसॉर्ट पॉलिसी का रिजल्ट भी क्या आया. हरियाणा का हश्र सब ने देखा. सांसदों को रोका गया, मेयफेयर का खाना खिलाया गया, प्लेन में लेकर गए और एक सांसद भी नहीं बना पाए. उत्तर प्रदेश का किसान मरता है, तो 50 लाख देते हैं, छत्तीसगढ़ के किसान को देखने भी नहीं जाते हैं. यह किस तरह के रिसॉर्ट पॉलिसी है. 2023 के चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी.

मनरेगा घोटाले पर बोले कौशिक: मरवाही वन मंडल में हुए करोड़ों के मनरेगा घोटाला पर भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से एसआईटी बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "केंद्र के पैसे का दुरुपयोग रुकना चाहिए. मनरेगा का पैसा गरीब जनता का पैसा है. मजदूर के लिए है. बिचौलियों की जेबें भरने के लिए नहीं. इस मामले में भी एसआईटी बनाकर जांच करनी चाहिए, मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.