ETV Bharat / city

हाईकोर्ट पहुंचा करंट की चपेट में आने से हाथियों की मौत का मामला, 42 दिनों में जवाब तलब

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:04 PM IST

विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) और वन विभाग की लापरवाही (Negligence of forest department) से हाथियों की हो रही मौत का मामला (elephant death case) फिर हाईकोर्ट (High Court) पहुंच चुका है. चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने इस मामले में सुनवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी और वन विभाग को नोटिस जारी किया है. 6 हफ्ते में जवाब तलब किया गया है.

petition in chhattisgarh high court in the death of elephants due to current
करंट से हाथियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका

बिलासपुरः विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) और वन विभाग की लापरवाही (Negligence of forest department) से हाथियों की हो रही मौत का मामला फिर हाईकोर्ट (High Court) पहुंच चुका है. चीफ जस्टिस की डबल बेंच (Double Bench of Chief Justice) ने इस मामले में सुनवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) और वन विभाग को नोटिस जारी किया है. 6 हफ्ते में जवाब तलब किया गया है.

छत्तीसगढ़ में हाथियों की बिजली करंट (electric current) से लगातार हो रही मौत के चलते जनवरी 2018 में याचिकाकर्ता नितिन सिंघवी ने एक जनहित याचिका दायर की थी. याचिका में विद्युत वितरण कंपनी ने जवाब देकर कहा था कि उचित कार्रवाई किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा था कि याचिका का निराकरण करने का यह मतलब नहीं निकाला जाए कि अधिकारी गहन निद्रा में चले जाएं.

याचिका का निराकरण (disposal of petition) होने के बाद विद्युत वितरण कंपनी ने वन क्षेत्रों से गुजरने वाली नीचे झुकी हुई 4591 किलोमीटर लाइनों की ऊंचाई बढ़ाने और 3976 किलोमीटर लाइन को कवर्ड कंडक्टर (covered conductor) लगाने के लिए वन विभाग से 1674 करोड़ रुपए की मांग की. इस पर वन विभाग ने भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) से 1674 करोड़ रुपए देने के लिए कहा.

कोरबा में पीने के पानी का हुआ बंदोबस्त, अब खड़ा हो गया रेत खनन पर संकट

स्ट्रिक्ट लायबिलिटी सिद्धांत के तहत है विभाग की बड़ी जिम्मेवारी

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पत्र लिख कर वन विभाग को कहा कि बिजली लाइनों का सुधार कार्य करने का कार्य ‘स्ट्रिक्ट लायबिलिटी’ सिद्धांत के तहत विद्युत वितरण कंपनी का है. वितरण कंपनी और राज्य सरकार को अपने बजट से सुधार कार्य कराना चाहिए. 2019 के बाद से दायर की गई नई याचिका तक वन विभाग विद्युत वितरण कंपनी को सुधार कार्य करने को कह रहा है और वितरण कंपनी वन विभाग से 1674 करोड़ का भुगतान करने को कह रही है.

याचिका में मांग की गई है कि यह निर्धारित करवाया जाय कि 1674 करोड़ रुपए की जवाबदारी किसकी है और लाइनों में सुधार कार्य करवाया जाय. पिछली याचिका के निराकरण के बाद 15 हाथियों की मौत करंट से हो चुकी है और छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अबतक 174 हाथियों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.