ETV Bharat / city

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में इंजीनियर और ग्रेजुएट चला रहे ऑनलाइन बैटिंग का धंधा

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:39 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 1:29 PM IST

online betting business in bilaspur: बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन बैटिंग सट्टा प्लेटफार्म महादेव और रेडीअन्ना से जुड़े मैनेजर अकाउंटेंट सहित 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सट्टा खेलने वाले करीब 22000 व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई है जिनपर जल्द कार्रवाई होगी.online batting Accused arrested in Bilaspur

online batting Accused arrested in Bilaspur
बिलासपुर में ऑनलाइन बैटिंग के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: ऑनलाइन बैटिंग सट्टा प्लेटफार्म महादेव और रेडीअन्ना से जुड़े मैनेजर अकाउंटेंट सहित 4 शातिर आरोपी बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार आरोपी इंजीनियरिंग, आईटीआई और बीकॉम पासआउट हैं. आरोपियों से 4 लाख नकद, 16 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम, पैनकार्ड, आईकार्ड, चेक बुक , पास बुक व जमा पर्ची जब्त किया गया है.online batting Accused arrested in Bilaspur

बिलासपुर में ऑनलाइन बैटिंग के आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा के 4 आरोपी गिरफ्तार: मंगलवार देर शाम बिलासपुर SSP पारूल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया "चकरभाठा क्षेत्र में आनलाइन बेटिंग की जानकारी मिल रही थी. जिसके आधार पर चकरभाठा थाना और ACCU की टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव और रेड्डीअन्ना के मैनेजर अकाउंटेंट और बैंक खाता अरेंज करने वाले के साथ 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं."

SSP ने बताया कि बैटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट व टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव व ब्लॉक कराने का काम भी किया जा रहा है. एथिकल हैकिंग के माध्यम से बैटिंग साइड में सट्टा खेलने वाले करीब 22,000 व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई है. जिनमें आगे कार्रवाई की जाएगी.

खुर्सीपार के व्यापारी से लूट का मास्टरमाइंड निकला पूर्व ड्राइवर, नौकरी से निकालने का लिया बदला


इंजीनियर और ग्रेजुएट है आरोपी: गिरफ्तार आरोपी इंजीनियरिंग, आईटीआई और बीकॉम पासआउट हैं. इनमें एक आरोपी शैलेश सुराजी भर्रा पेंड्रा, दूसरा आरोपी विकास बाकीमोंगरा, तीसरा आरोपी राहुल ढिरही अकलतरा और चौथा आरोपी सोनाकुमार मरावी पोड़ी सिरगिट्टी का रहने वाला है. आरोपियों के ठिकाने से 4 लाख कैश, लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन सहित अन्य बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

सामान्य ऑफिस की तरह आरोपी ठिकाने में सट्टा का कारोबार चला रहे थे. अलग अलग व्हाट्सएप लाइन नंबर से करीब 270 अलग अलग बैंक अकाउंट छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के भी मिले हैं. 200 से अधिक VIP मोबाइल नंबर जिनमें व्हाट्सएप एक्टिव है. ऐसे 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी भी पुलिस को मिली है.व्हाट्सएप, टेलीग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट प्लेटफार्म पर आरोपी इसका उपयोग कर रहे थे.

Last Updated : Sep 28, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.