ETV Bharat / city

बिलासपुर निकाय उपचुनाव 2021 परिणाम: कांग्रेस के असलम शेख ने जीत हासिल की

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 8:57 PM IST

बिलासपुर नगर निगम उपचुनाव 2021 (bilaspur municipal corporation by-election) में कांग्रेस ने फिर से जीत हासिल की है. निगम के वार्ड नंबर उन्तीस संजय गांधी नगर में पार्षद के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शेख असलम ने भारी मतों से जीत दर्ज कराई है. यह वार्ड परंपरागत कांग्रेस की सीट रही है और इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने परंपरागत सीट को बचाने में कामयाबी हासिल की है.

Bilaspur civic by-election 2021
बिलासपुर निकाय उपचुनाव 2021

बिलासपुरः बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) के वार्ड नंबर उन्तीस संजय गांधी नगर में पार्षद के उपचुनाव (Councilor by-election in Sanjay Gandhi Nagar) में कांग्रेस उम्मीदवार शेख असलम ने जीत हासिल की है. यह वार्ड परंपरागत कांग्रेस की सीट रही है. इस बार भी उपचुनाव में कांग्रेस इस सीट को बचाने में कामयाब रही है.

बिलासपुर निकाय उपचुनाव 2021

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (chhattisgarh urban body election) के क्रम में बिलासपुर के एक वार्ड में उपचुनाव (By-election in a ward of Bilaspur) सम्पन्न हुआ. वार्ड संख्या 29 संजय गांधी नगर में पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस के उम्मीदवार शेख असलम, भाजपा से राजेश रजक और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इदरीश कुरैशी चुनावी मैदान में उतरे थे.

शुरूआत से ही इस वार्ड में कांग्रेस की जीत की बात कही जा रही थी. मतदान के समय से ही मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की तरफ था और यही कारण है कि कांग्रेस को मतदाताओं ने दिल खोलकर मतदान किया. रुझान के साथ ही गुरुवार को हुए मतगणना ने साबित कर दिया कि कांग्रेस के इस सीट को परंपरागत सीट क्यों कहा जाता है?

Rajnandgaon urban body elections 2021: राजनांदगांव के वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन जीतीं
बिलासपुर नगर निगम में है कांग्रेस की सत्ता
बिलासपुर नगर निगम में पहले से ही कांग्रेस की सत्ता है. नगरीय निकाय के लिए हुए आम चुनाव में 2 साल पहले ही कांग्रेस ने नगर निगम की सत्ता बीजेपी से छीन ली थी. कांग्रेस के 35 और भाजपा के 30 पार्षद सहित अन्य पार्षद ने दो साल पहले जीत दर्ज की थी. विजयी पार्षद शेख गफ्फार की मृत्यु के बाद निगम में कांग्रेस का एक पार्षद कम हो गया था. बिलासपुर नगर निगम 70 वार्ड से मिलकर बना है और यहां राज्य निर्माण के बाद से ही कांग्रेस भाजपा, फिर कांग्रेस-भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनती रही है. इस बार उपचुनाव के बाद वहीं आंकड़ा फिर सामने आया है. यहां कांग्रेस की 35 सीट अब भी बरकरार है.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 में कांग्रेस का परचम, पीसीसी चीफ मरकाम ने जताई खुशी
कांग्रेस करती रही लीड
मतगणना की शुरुआत से ही भाजपा से कांग्रेस आगे रही और तिहाई की संख्या में यह आंकड़ा लगातार बरकरार रहा. नगर निगम उपचुनाव के चार राउंड में मतगणना हुई. जिसमें लगातार कांग्रेस लीड बनाती रही और मतगणना के अंतिम में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली.


ऐसा रहा मतगणना का परिणाम

पहला राउंड
कांग्रेस 935
भाजपा 187
निर्दलीय 10
कांग्रेस की लीड 748


दूसरा राउंड
कांग्रेस 852
भाजपा 156
निर्दलीय 4
नोटा 8
निरस्त 19
1039 मत


तीसरा राउंड
कांग्रेस 668
भाजपा 141
निर्दलीय 18
नोटा 2
निरस्त 6
लीड 1884

चौथा राउंड
कांग्रेस 379
भाजपा 264
निर्दलीय 4
नोटा 6
निरस्त 12

मतगणना में किसको कितना वोट मिला
कांग्रेस 2834
बीजेपी 749
निर्दलीय 41
नोटा 30
निरस्त 70

Last Updated : Dec 23, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.