ETV Bharat / city

सरगुजा के नव संकल्प शिविर में क्या कुछ होगा नया ?

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:29 PM IST

सरगुजा में आगामी 15 जून को कांग्रेस का नव संकल्प शिविर का आयोजन किया जाना है.इसकी जिम्मेदारी प्रदेश के दो दिग्गज मंत्रियों को दी गई (Organized Nav Sankalp camp in Surguja) है.

What will happen in Surguja Nav Sankalp camp
सरगुजा के नव संकल्प शिविर में क्या कुछ होगा नया

सरगुजा : अम्बिकापुर में 15 जून को कांग्रेस का नव संकल्प शिविर होने जा रहा (Organized Nav Sankalp camp in Surguja ) है. इस संकल्प शिविर में जिलेभर से चुनिंदा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. इस नव संकल्प शिविर की जिम्मेदारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को दी गई है. इस शिविर में उदयपुर में हुए संकल्पों को लेकर चर्चा की जाएगी.नव संकल्प शिविर को लेकर जिला कांग्रेस ने वृहद् पैमाने पर तैयारियां की है.

क्यों हो रहा संकल्प शिविर : एआईसीसी ने राजस्थान के उदयपुर में नव संकल्प शिविर का आयोजन (Nav Sankalp Camp in Udaipur Rajasthan) किया था. जिसमें देशभर से कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे। इस शिविर में कई विषयों पर मंथन किया गया था. इस नव संकल्प को प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने जिले भर में 11 से 15 जून तक नव संकल्प शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

कहां होगा आयोजन : 13 जून को दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन के कारण प्रदेश के वरिष्ठ नेता दिल्ली में थे, इसलिए 13 और 14 को कार्यक्रम कई स्थानों पर स्थगित कर दिए गए. सरगुजा में भी 15 जून को नव संकल्प शिविर का आयोजन राजमोहिनी देवी भवन (Rajmohini Devi Bhawan Ambikapur) में किया जाएगा. इस शिविर की जिम्मेदारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के पास है.

शिविर में क्या होगा : इस संकल्प शिविर को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता (District Congress Committee President Rakesh Gupta) ने बताया कि "नव संकल्प शिविर में चिन्हांकित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस शिविर में उदयपुर में लिए गए संकल्प पर चर्चा की जाएगी. यह नव संकल्प शिविर एक प्रशिक्षक कार्यक्रम होगा. जो बेहद अनुशासित ढंग से संचालित किया जाएगा. इस शिविर में उदयपुर में लिए गए फैसलों को प्रदेश में किस तरह लागू किया जाए इस पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही इस संकल्प शिविर का उद्देश्य आगामी 2023-24 के लोक सभा चुनाव भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.