ETV Bharat / city

सरगुजा को लॉकडाउन से छूट नहीं, कलेक्टर ने दी चेतावनी

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 10:53 AM IST

सरगुजा में अफवाहों के कारण लोगों में भ्रम के हालात हैं, लेकिन कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि जिले में लॉकडाउन जारी है और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Sarguja Collector told ETV bharat there is no exemption in lockdown
सरगुजा को लॉकडाउन में नहीं मिली है छूट

सरगुजा: कोरोना महामारी की वजह से हुए दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद बार-बार केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी हो रही एडवाइजरी ने लोगों को भ्रम में डाल दिया है. अलग-अलग तरह की खबरों और भाषायी अस्पष्टता की वजह से सरगुजा में कुछ लोगों को ऐसा लगा कि बीते 3-4 दिनों से लॉकडाउन में राहत दी गई है, लिहाजा कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खोल दीं. जिसके बाद एसडीएम सड़क पर निकले और उन्होंने 6 दुकानों को सील किया, तब जाकर व्यवसायियों को समझ में आया कि सबकुछ सामान्य नहीं है.

कलेक्टर सारांश मित्तर ने लॉकडाउन से छूट न होने की दी जानकारी

इस बीच सड़कों पर भीड़भाड़ देखी जा रही थी. जिन दुकानों को नेशनल हाईवे पर खोलने की अनुमति मिली है, वे नगर निगम की सीमा में दुकान खोलकर बैठे थे.

Sarguja Collector told ETV bharat there is no exemption in lockdown
अब लॉकडाउन उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

लगातार स्थानीय व्यवसायियों और लोगों में आसपास के जिलों में जारी आदेश को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही थी, लिहाजा ETV भारत ने सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर से एक बार फिर स्पष्ट रूप से यह जाना कि क्या सरगुजा में भी इस तरह की कोई छूट उन्होंने अपने विशेषाधिकार के तहत दी है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'बिल्कुल नहीं, सरगुजा के आम लोग और व्यवसायी स्पष्ट रूप से ये समझ लें कि दूसरे चरण की जो एडवायजरी जारी हुई थी, उसमें अति आवश्यक सेवाएं शुरू की गई थीं, अब भी सिर्फ वहीं सेवाएं जारी हैं. भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से जारी लॉकडाउन के पालन की एडवायजरी ही सरगुजा में लागू है, किसी भी तरह की अन्य छूट नहीं दी गई है'.

Sarguja Collector told ETV bharat there is no exemption in lockdown
स्वास्थ्यकर्मी संभाल रहे मोर्चा

'लॉकडाउन उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई'

कलेक्टर सारांश मित्तर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अफवाहों में आकर अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगीे'. उन्होंने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन अवधि की फीस नहीं वसूल कर सकता है, इसके लिए शासन के निर्देश हैं, स्कूलों से लिखित में लिया गया है कि वो लॉकडाउन अवधि की फीस नहीं लेंगे, लेकिन अगर कोई स्कूल ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी'.

Sarguja Collector told ETV bharat there is no exemption in lockdown
लॉकडाउन में नहीं मिली छूट
Last Updated : Apr 29, 2020, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.