ETV Bharat / city

शहर को सेक्टर में बांटकर होगा लॉकडाउन, अपनी सीमा में निकल सकेंगे लोग

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 3:52 PM IST

सरगुजा में पुलिस-प्रशासन ने मिलकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक नई योजना बनाई है. अब प्रशासन शहर को 8-9 सेक्टर्स में बांटकर लॉकडाउन का पालन करवाने की तैयारी में है. इसके तहत सभी लोग अपनी-अपनी सीमा में बंध जाएंगे और उन्हें उनकी इसके अंदर ही सारे जरूरी सामान भी उपलब्ध होंगे.

sarguja-administration-prepares-to-implement-lockdown-by-dividing-the-city-into-sectors
शहर को सेक्टर में बांटने की तैयारी

सरगुजा: लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद अब पुलिस-प्रशासन काम करने की नई योजना बना रहा है. अब शहर को आठ से नौ सेक्टर्स में बांटकर इलाकों की बैरिकेडिंग की जाएगी. आईजी ने इसके लिए एसपी को निर्देश जारी कर दिया है और कलेक्टर के साथ मिलकर रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

sarguja-administration-prepares-to-implement-lockdown-by-dividing-the-city-into-sectors
बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई

शहर को सेक्टर में बांटने के बाद लोग अपनी ही सीमा में रह सकेंगे और इससे बाहर जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सेक्टर के अंदर लोगों को राशन, सब्जी, दवाओं के साथ ही अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी. उन्हें राशन खरीदने के लिए भी सिर्फ अपनी सीमा क्षेत्र में ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकलने की अनुमति होगी.

sarguja-administration-prepares-to-implement-lockdown-by-dividing-the-city-into-sectors
शहर को सेक्टर में बांटने की तैयारी

बेवजह घूमने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान शहर में फालतू घूमने वालों और कर्फ्यू के नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन का पालन कराने में सबसे ज्यादा परेशानी शहरों में आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ज्यादा समझदारी दिखा रहे हैं, लेकिन शहर में लोग उनके भले के लिए की गई सख्ती और लॉकडाउन को अन्यथा ले रहे हैं.

शहर को 8-9 सेक्टर में बांटकर की जाएगी बैरिकेडिंग

वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग शहर में राशन और सब्जी लेने के नाम पर एक कोने से दूसरे कोने तक घूम रहे हैं, लिहाजा अब शहर को आठ से नौ सेक्टर्स में बांटा जाएगा और बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि लोग एक निश्चित सीमा में ही रहें. कलेक्टर ने बतााया कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को उनके सीमा क्षेत्र में राशन और दवाईयां उपलब्ध हो जाए. राशन और दवाएं बुकिंग के बाद घर पहुंच सेवा के तहत पहले से उपलब्ध भी कराई जा रही है. इसके साथ ही हर सेक्टर के मोहल्ले में लोगों को सब्जी मिले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा'.

Last Updated : Apr 16, 2020, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.