ETV Bharat / city

चिरमिरी में कांग्रेस विधायक का आरोप, पूर्व विधायक के कारण बंद है ट्रेनें, श्यामबिहारी बोले-'प्रूफ करो तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास'

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 4:56 PM IST

चिरमिरी में विधायक विनय जायसवाल के आरोपों (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal allegation)को लेकर पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. ट्रेनें चालू नहीं करने के आरोपों को लेकर श्यामबिहारी ने विनय जायसवाल को चुनौती दी है.

retaliation-of-former-bjp-mla
चिरमिरी में कांग्रेस विधायक का आरोप,

कोरिया : चिरमिरी में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने 20 अप्रैल को बंद पड़ी ट्रेनों को शुरु करने के लिए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल पर आरोप लगाए थे. कि उनके ही कहने पर ट्रेनें बंद हुई हैं. जिस पर श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार करते हुए आरोप साबित करने पर राजनीति से संन्यास की बात (Retaliation of former BJP MLA) कही है.

पूर्व विधायक ने किया पलटवार : पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि '' डॉक्टर विनय जायसवाल अगर प्रूफ कर देंगे मैंने या भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से ट्रेन रोकने की बात कही है. तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. विधायक विनय जायसवाल जनता को भ्रमित करने का इस तरह की बयान दे रहे हैं. यदि उनमें क्षेत्र की जनता के प्रति जरा सा जनप्रतिनिधि दायित्व है, तो निगम में कांग्रेस की महापौर है. इनकी सरकार है. जहां 7 सिटी बसों में से अभी तक मात्र दो ही सिटी बसें चल रही है. बाकी की सिटी बसें कहां गईं. वहीं विधायक विनय जायसवाल क्षेत्र में टूरिज्म हब ,फैक्ट्रियां लगवाने और बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था. एक भी कार्य नहीं किया.''

चिरमिरी में कांग्रेस विधायक का आरोप

बीजेपी ने भी की है मांग : पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ट्रेन चालू कराने के लिए स्वयं दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मांग किए हैं. कई पत्राचार भी किए हैं. साथ ही डीआरएम से भी हमने बात की है. जल्द से जल्द ट्रेनें चालू होंगी. इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. कोरोना काल के समय देश में चरणबद्ध तरीके से ट्रेन बंद हुई थी.मुझे आशा है जल्दी ट्रेन पुनः चालू होगी.

ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने बिलासपुर में डीआरएम कार्यालय का किया घेराव

विनय जायसवाल ने क्या कहा था : विनय जायसवाल ने अपने भाषण में कहा था कि '' यहां के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, मंडल अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से जाकर बोला है कि डीआरएम से बोलिए ट्रेन चालू नहीं होनी चाहिए.कांग्रेसियों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया है . मैं भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाता हूं. तीन बार आंदोलन करने के साथ बिलासपुर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया है इसके बाद भी ट्रेनें शुरु नहीं हुईं''

Last Updated : Apr 25, 2022, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.