12 घंटे के भीतर सुलझी सरगुजा में ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 4:29 PM IST

Mystery of triple murder in Surguja, accused arrested

सरगुजा के उदयपुर थाना अंतर्गत लैंगा गांव में ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर (triple blind murder) की गुत्थी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है. इस जघन्य अपराध (Heinous crime) के आरोपी को पुलिस ने इस्तेमाल के चाकू और अन्य सबूत (Knives and other evidence) के साथ गिरफ्तार किया है.

सरगुजा: जिले में हुए ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर (triple blind murder) का खुलासा सरगुजा पुलिस ने कर दिया है. घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने इस नृशंस हत्याकांड (brutal massacre) की गुत्थी को सुलझा लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस ने मीडिया को दी है.

सरगुजा में ट्रिपल मर्डर


जिले में स्थित थाना उदयपुर के ग्राम लैंगा में 09 सितंबर को सुबह-सुबह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लैंगा के मेघुराम सिरदार पिता स्वर्गीय कीरुराम सिरदार उम्र 52 वर्ष उसकी बहू कलावती सिरदार पति स्वर्गीय भजन सिरदार उम्र 27 वर्ष उनका पोता चंद्रिका सिरदार पिता स्वर्गीय भजन सिरदार उम्र 10 वर्ष की गला काट कर और चाकू मार कर निर्ममता पूर्वक हत्या (brutal murder) कर दी गई है.

स्पेशल टीमों की कड़ी मेहनत से मिली सफलता

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, एसडीओपी अंबिकापुर अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही मौके पर डॉग स्क्वायड(dog squad), एफएसएल (FSL) की फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट (Fingerprint Expert) भी पहुंचे. घटनास्थल पर तीनों मृतकों की बॉडी (Body) अलग-अलग जगहों पर पड़ी हुई थी.

जिसमें बच्चे चंद्रिका की बॉडी घर से लगभग 40 मीटर की दूरी पर सड़क पर पड़ी मिली. उसके गले को धारदार हथियार से काटा गया था और शरीर को चाकू से गोदा गया था. मृतक कलावती को भी चाकू से वार कर गले को धारदार हथियार (sharp weapon) से काटा गया था. इसका शरीर घर के कमरे के दरवाजे के पास पड़ा मिला. मृतक में ग्राम सिरदार के शरीर में भी कई जगहों पर चाकू से मारने का निशान पाया गया. जिसकी बॉडी घर से बाहर रोड किनारे पड़ी मिली.

परिजनों से भी की गई पूछताछ

घटनास्थल को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई. जिसमें पूछताछ करने एवं टेक्निकल एनालिसिस (technical analysis) करने के लिए साइबर की टीम (Cyber ​​team), एफएसएल की टीम (FSL team) गठित कर परिजनों से पूछताछ शुरू किया गया. सभी को अलग-अलग टास्क दिया गया. घटनास्थल को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि संभवत कोई जानकार आदमी ही इस घटना के पीछे है. पुलिस ने इस एंगल पर गांव वाले से पूछताछ करना शुरू किया. साथ ही परिवार के सभी रिश्तेदारों से भी पुलिस ने पूछताछ प्रारंभ कर दिया.

आय से अधिक संपत्ति मामला: रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर ने ED के खिलाफ दायर की याचिका

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी

इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त महिला के घर से कुछ दूरी पर रहने वाला अरविंद सिरदार उर्फ वितना की इस घटना में संलिप्ता हो सकती है. अरविंद से पूछताछ करने पर प्रारंभ में उसके द्वारा ऐसी घटना से इंकार कर दिया गया. परंतु जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और उसने बताया कि मृतिका के साथ वह प्रेम संबंध (love affair) बनाने का इच्छा रखता था. महिला के द्वारा बार-बार इंकार करने पर घटना दिनांक की रात में लगभग 12:00 बजे वह कलावती को जान से मारने की नीयत से उसके घर पहुंचा. महिला के द्वारा दरवाजा खोलने के बाद वह खाट पर बैठ गई एवं आरोपी पर चिल्लाने लगी. रात में घर क्यों आया है? तभी आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से उस पर वार किया.

महिला के बचने के प्रयास में चाकू उसके बच्चे की पेट में जा कर लगा. बच्चा कुछ दूर जाकर सड़क पर गिर गया था. इधर महिला को मार कर आरोपी बाहर निकला और कुछ दूरी पर लहूलुहान बच्चे को निर्ममता पूर्वक गला काट कर उसकी हत्या (slit death) कर दी. बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर मृतका का ससुर मेघुराम घर से बाहर आया . उसके बाद आरोपी ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

अलग-अलग धाराओं में दर्ज हुआ केस

आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया और बताया गया कि उसने घटना में प्रयुक्त चाकू को खेत में छुपा रखा था और साथ ही महिला के द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल को वह अपने साथ ले गया. घटना के वक्त पहने हुए कपड़े जिसमें खून लगे हुए थे एवं उसकी मोबाइल को उसने जला दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.