ETV Bharat / city

लॉकडाउन रिपोर्ट: सड़क पर भीड़, स्ट्रीट वेंडर्स को खुली छूट

author img

By

Published : May 18, 2021, 3:34 PM IST

Updated : May 18, 2021, 4:53 PM IST

सरगुजा में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए ETV भारत की टीम अलग-अलग इलाकों में पहुंची. जहां चौक-चौराहों पर सरेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती रही. लोग आम दिनों की तरह की घूमते नजर आए.

Surguja Lockdown Report
सरगुजा लॉकडाउन रिपोर्ट

सरगुजा: जिले में 14 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की शुरुआत में प्रशासन इतना सख्त था कि नियम तोड़ने पर कोई भी कार्रवाई से नहीं बच सका. लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई. धीरे-धीरे कई सेवाओं में छूट भी मिलने लगी. सरगुजा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. इस दौरान कई तरह की छूट भी दी गई है. लोग अब घर से बाहर निकलने लगे हैं. ETV भारत ने अंबिकापुर के कई इलाकों में पहुंचकर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया और कुछ लोगों से बातचीत भी की.

सरगुजा लॉकडाउन रिपोर्ट

स्ट्रीट वेंडर्स को घूमकर फल, सब्जी, राशन बेचने की छूट दोपहर 2 बजे तक दी गई, लेकिन इसके बाद फिर लॉकडाउन का आदेश संशोधित हुआ और शहर से बाहर गली- मोहल्ले की किराना दुकानों को शाम 5 तक खोलने की अनुमति दी गई. ETV भारत की टीम जब लॉकडाउन का जायजा लेने गई तो देखा कि स्ट्रीट वेंडर्स का आदेश कागजों तक ही सीमित रह गया है. वेंडर्स सड़क के किनारे फल बेचते नजर आए. शहर के हर चौक-चौराहों का यही हाल था.

गांव-गांव ईटीवी भारत: लुंड्रा क्षेत्र के गांवों में काबू में हालात, वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण जागरूक

घड़ी चौक की स्थिति

चौक पर सुरक्षाकर्मी ना के बराबर थे. लोगों का आना-जाना आम दिनों की तरह ही लगा हुआ था. रोड के किनारे फल और सब्जियों के ठेले लगे हुए थे. लोग वहां खड़े होकर फल खरीद रहे थे. सड़क पर बच्चे भी घूमते नजर आए. लॉकडाउन का किसी तरह का कोई असर नजर नहीं आया.

आकाशवाणी चौक में नजर आई भीड़

घड़ी चौक की तरह आकाशवाणी चौक का भी यहीं हाल था. सड़क के किनारे ठेले खड़े हुए थे. हालांकि कैमरा देखते ही ये ठेले चलने लगे. कलेक्टर के आदेश की अवेहलना करते हुए शहर के वेंडर लगातार सब्जियां या फल बेच रहे हैं. चौक पर ट्रैफिक पुलिस का एक जवान खड़ा हुआ था. उनसे जब पूछा गया कि इस तरह ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि 2 बजे तक उन्हें अनुमति थी.

Last Updated : May 18, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.