ETV Bharat / business

Share Market : कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

author img

By

Published : May 7, 2023, 1:45 PM IST

सोमवार को खुलने वाला शेयर बाजार कैसा होगा. यह कई फेक्टर्स पर निर्भर करेगा. जिसमें कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, एफपीआई कारोबारियों की गतिविधियां समेत अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े शामिल है. क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

Share Market
शेयर मार्केट

नई दिल्ली : कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुझान इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की कारोबारी गतिविधियों पर भी सभी की निगाह रहेगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनलिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘घरेलू बाजार की निगाह कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजों और कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर रहेगी. सप्ताह के दौरान एशियन पेंट्स, सिप्ला, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और यूपीएल के चौथी तिमाही के परिणाम घोषित होंगे.’ उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगी.

प्रवेश गौड़ ने बताया कि वैश्विक बाजार की स्थिति कमजोर है. हर किसी की नजर अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकिंग प्रणाली (छोटे बैंकों) पर है, जो संकट में है.’ इसके अलावा सप्ताह के दौरान अपोलो टायर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक और टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे भी घोषित होंगे. रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह वृहद आर्थिक आंकड़ों..औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगी.’

पढ़ें : Dollar in Global Forex : वैश्विक विदेशी मुद्रा में डॉलर की हिस्सेदारी 58 फीसदी गिरी, 1995 के बाद सबसे कम

इसके अलावा 10 अप्रैल को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान में रहा था. गत शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. इस तरह की खबरें आई हैं कि विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली एचडीएफसी की इकाई से बड़ी मात्रा में पूंजी की निकासी हो सकती है. इसके बाद इन कंपनियों के शेयर नीचे आ गए.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू बाजार पिछले सप्ताह की शुरुआत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के प्रवाह और अनुकूल घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों की वजह से सकारात्मक बना रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अप्रैल में भारत ने ज्यादातर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया. इसकी मुख्य वजह FII की लिवाली है. पिछले सात कारोबारी सत्रों यानी 26 अप्रैल से पांच मई तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 11,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.’

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : Gold Silver Sensex News : भारी बिकवाली से शेयर बाजार टूटा, सोना हुआ सस्ता तो चांदी में दिखी तेजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.