ETV Bharat / business

PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी, लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 12:54 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त जारी कर दी है. इसी के साथ लगभग 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपये आवंटित हो गए. इस लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, कैसे चेक करें? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

PM Kisan 14th Installment
PM Kisan 14th Installment

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी है. इसी के साथ लगभग 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंच गए हैं. डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में 17000 करोड़ रुपये की कुल राशि ट्रांसफर की गई है. सरकार तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये किसानों के खाते में देती है. हालांकि कुछ किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, जानने के ऐसे चेक करें लिस्ट.

लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट pmkisn.gov.in पर विजिट करें.
  2. यहां farmers Corner के सेक्शन पर जाएं और बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें.
  3. किसान अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम लिखकर Get Report पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद जो लिस्ट खुलेगी उसमें अपना नाम चेक करें.

किस्त आने में दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर किसान आधिकारिक ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in से संपर्क करें. इसके अलावा आप किसान योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉन्टेक्ट करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

इन किसानों को नहीं मिला Pm kisan Yojana का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-kyc और भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है. इसलिए जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है, उनके नाम Kisan Yojana लाभार्थी लिस्ट ले हटा दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काफी बड़ी संख्या में किसान इस लाभ से वंचित रह गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.