ETV Bharat / business

Investment In India: लुलु समूह का 10 हजार करोड़ निवेश का प्लान, 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 3:10 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी लुलु समूह का भारत में बड़ी मात्रा में निवेश करने का प्लान हैं. समूह देश के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग परियोजनाओं में कुल 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. जिससे 50000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

Lulu Group Investment In India
लुलु समूह का भारत में निवेश

हैदराबाद: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित लुलु समूह अगले तीन वर्षों के दौरान भारत में मौजूदा परियोजनाओं पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली एमए ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समूह ने देश में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है और अब तक उनके विभिन्न उद्यमों ने 22,000 से अधिक नौकरियां दी हैं.

तेलंगाना में होगा ₹3500 करोड़ रुपये का निवेश
यूसुफ अली ने यह भी कहा कि लुलु समूह ने अगले पांच वर्षों के दौरान तेलंगाना में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल (3,000 करोड़ रुपये) सहित विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा 'हमने (भारत में) शॉपिंग मॉल, होटल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. हम इसे बढ़ाएंगे.'

इन राज्यों के परियोजनाओं में निवेश
यूसुफ अली ने आगामी परियोजनाओं में कुल निवेश के बारे में पूछने पर कहा कि हमने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है. हम चेन्नई में एक और शॉपिंग मॉल बना रहे हैं. एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र नोएडा में और दूसरा तेलंगाना में स्थापित किया जा रहा है. इन सभी परियोजनाओं पर अगले तीन वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने NRI निवेश कानूनों को उदार बना दिया है और अब अनिवासी भारतीयों के निवेश को घरेलू निवेश माना जाता है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.