ETV Bharat / briefs

मीट खाने के लिए किया था बायसन का शिकार, 9 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:46 PM IST

कवर्धा में वन विभाग ने वन्यप्राणी बायसन का शिकार करने के वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकारियों से मांस और हथियार भी बरामद किया गया है.

accused of bison hunting
बायसन का शिकार करने वाले आरोपी

कवर्धा : जिले में वन विभाग ने वन्यप्राणी बायसन का शिकार करने के आरोप में 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से बायसन का मांस और हथियार दोनों बरामद किया है.

accused of bison hunting
बायसन का शिकार करने वाले आरोपी

मामला कवर्धा जिले के चिल्फी वन परिक्षेत्र के नंदीटोला गांव का है, जहां 29 जुलाई को सर्चिंग के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी ने बायसन का शव देखा, जिसके बाद फौरन उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के सभी वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बायसन के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बायसन की मौत करेंट लगने से होना गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम जांच में जुट गई और दूसरे दिन अचानक टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की.

आरोपियों ने जुर्म कबूला
DFO दिलराज प्रभाकर ने बताया कि, आरोपियों को पकड़ने में वन अमला के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिस पर उसने अन्य आरोपियों का नाम बताया. साथ ही उसने बताया कि बायसन का शिकार उन लोगों ने मांस खाने के लिए किया था, जिसके लिए उन्होंने पहले तार के जरिए जंगल में करेंट लगाया और जब बायसन की करेंट तार मे फंसकर मौत हो गई , तो बायसन के मांस को सभी ने आपस मे बांट लिया. इस ममाले मे कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.

डॉग स्क्वायड के साथ वन विभाग कर्मचारी
डॉग स्क्वायड के साथ वन विभाग कर्मचारी

पढ़ें:- छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए जारी किया 24 घंटे का येलो अलर्ट

जिले में यह पहला मामला नहीं है, जब किसी वन्यप्राणी का शिकार किया गया है. इससे पहले भी रेगांखार जंगल में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शिकारी वन्य प्राणियों का शिकार बीफ खाने या अंगों की तस्करी, खरीदी बिक्री के लिए करते हैं. फिलहाल वन विभाग की ओर से सजगता दिखाते हुए वन्यप्राणी बायसन का शिकार करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन आगे ऐसी वारदात न हो इसके लिए विभाग को चौकन्ना रहना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.